Breaking News

लखनऊ@एनकाऊंटर पर योगी ने कहा जो कहते हैं,वो करके दिखाते हैं

Share


दिल्ली से भाग यूपी एमपी के बार्डर पर पहुंचा था असद के साथ गुलाम
असद के एनकाउंटर पर भाजपा की खरी-खरी
विपक्ष ने उठाए सवाल
लखनऊ,13 अप्रैल 2023(ए)।
उत्तर प्रदेश में माफियाओं को कुचलने के लिए भाजपा सरकार द्वारा किया गया दावा सच साबित होता नजर आ रहा है। जहां, बीते महीने माफिया अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण कांड में उम्रकैद की सजा हुई तो वहीं आज उसके बेटे असद अहमद को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।
असद के एनकाउंटर के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘माफिया को मिट्‌टी में मिला देंगे’ वाला बयान चर्चा में आ गया है। इतना ही नहीं, भारतीय जनता पार्टी (उत्तर प्रदेश) ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी मुख्यमंत्री का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- जो कहते हैं, वो कर दिखाते हैं
असद के एनकाउंटर के बाद भाजपा नेताओं ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। मंत्रिमंडल में शामिल भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह व दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी एसटीएफ की तारीफों के पुल बांध दिए।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट में लिखा, ‘यूपी स्भ्स्न को बधाई देता हूँ, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था!’
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर स्भ्स्न को बधाई भरा संदेश लिखा, ‘मिट्टी में मिल गया हत्यारा! स्व. उमेश पाल एडवोकेट के हत्यारों को यूपी स्भ्स्न ने किया जमींदोज। स्भ्स्न के जवानों को बहुत बहुत बधाई।’
एनकाउंटर से चढ़ा सियासी पारा
असद एनकाउंटर की चर्चाओं का बाजार इतना गर्म है कि सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। जहां एक ओर योगी सरकार के मंत्री विधायक असद एनकाउंटर को बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं। वहीं विपक्ष ने इस कार्रवाई पर सवाल खड़े कर इसे फर्जी एनकाउंटर साबित करने की कोशिश की है।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा भाईचारे के खिलाफ है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है।’
बसपा ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
दूसरी ओर बसपा और कांग्रेस ने भी एनकाउंटर को गलत बताया। यूपी कांग्रेस ने कहा कि मानवाधिकार का हनन किया गया, उठाकर मार दिया। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने एनकाउंटर की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। मायावती ने ट्वीट किया, ‘प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी।’
उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने उमेश पाल हत्याकांड के इनामी आरोपी असद अहदम और उसके साथी शूटर गुलाम को झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि असद और गुलाम की योजना अतीक को गुजरात ले जाते समय बीच रास्ते से छुड़वाने की थी। इस सूचना पर एसटीएफ ने जब दबिश दी तो असद और गुलाम ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस के जवाबी हमले में दोनों मारे गए।
प्रयागराज पुलिस का बड़ा खुलासा
अतीक का आईएसआर्ई और लश्कर से संबंध

प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि अतीक अहमद पाकिस्तान से हथियार खरीदता था. उसका ढ्ढस्ढ्ढ और आतंकी संगठन लश्कर से भी संबंध था.
अतीक अहमद पाक आईएसआई का डायरेक्ट लिंक!
लश्कर से भी सीधे संबंध के आरोप
उमेश पाल केस में यूपी पुलिस की चार्जशीट
पूर्व सांसदअतीक अहमद पाक लिंक के साथ सीधे तौर पर जुड़े हैं। यूपी पुलिस ने गैंगस्टर से सांसद बने अतीक अहमद के मामले में कई गंभीर बातें कही हैं। अतीक पर आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े होने के आरोप भी लगे हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिनदहाड़े हुई उमेश पाल की हत्या के मामले में दाखिल यूपी पुलिस की चार्जसीट में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। उमेश पाल हत्याकांड में कोर्ट के समक्ष दायर चार्जशीट में माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बयान का जिक्र है।
चार्जशीट के संबंध में समाचार एजेंसी एएनआई कीी रिपोर्ट के अनुसार, अतीक अहमद ने पुलिस के समझ कबूल किया है कि उसके पास हथियारों की कोई कमी नहीं है क्योंकि मेरे पाकिस्तान के आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से सीधे संबंध हैं।
उमेश पाल मामले में यूपी पुलिस की चार्जशीट के अनुसार अतीक ने कहा, “पाकिस्तान से हथियार ड्रोन की मदद से पंजाब की सीमा पर गिराए जाते हैं और स्थानीय कनेक्शन उन्हें इकट्ठा करते हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को इस खेप से हथियार मिलते हैं।”
क्क पुलिस के मुताबिक अतीक ने कहा, अगर आप मुझे अपने साथ ले जाते हैं, तो मैं उस पैसे और घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और गोला-बारूद को बरामद करने में आपकी मदद कर सकता हूं।”
बेटे की मौत की खबर सुनते ही अतीक अहमद, फफक-फफक कर रोया
माफिया और अतीक अहमद का दिन गुरुवार को कोर्ट में मुश्किलों भरा रहा। एक तरफ न्यायालय में उसकी पेशी हो रही थी। वहीं दूसरी तरफ यूपी एसटीएफ ने उसके बेटे को उमेश पाल हत्याकांड मामले में एनकाउंटर में ढेर कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही अतीक रोने लगा। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही माफिया अतीक अहमद कोर्ट रूम में फूट फूटकर रोने लगा। अतीक खुद को नहीं संभाल पा रहा। अतीक जमीन पर बैठ गया। कोर्ट में योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगे। इस दौरान कोर्ट में मौजूद अशरफ ने अतीक को संभाला। माफिया अतीक अहमद पर कोर्ट के बाहर वकीलों ने जूते फेंके, साथ ही नारेबाजी की।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply