बैकुण्ठपुर@कोरिया जिला कृषि विभाग का कारनामा नियम विरुद्ध व्यापारियों,अधिकारियों व कर्मचारियों को बांट डाले साढ़े 5 करोड़

Share

खुलासा आरटीआई कार्यकर्ता ए एन शुक्ला ने किया,मामले की शिकायत सिटी कोतवाली बैकुण्ठपुर समेत कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को भी की है

रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 12 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के कृषि विभाग के उपसंचालकों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों/ कर्मचारियों सहित व्यापारियों को भी शासकीय राशि साढ़े पाँच करोड़ से अधिक की शासकीय राशि एडवांस दे डाली। जिसका खुलासा आरटीआई कार्यकर्ता ए एन शुक्ला ने किया, उन्होंने मामले में सिटी कोतवाली बैकुण्ठपुर समेत कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक को भी की है।
दरअसल, आरटीआई से निकाली जानकारी में यह बात सामने आई है कि कृषि विभाग ने वर्ष 2013 14 से अभी तक 4 उप संचालकों ने 5 करोड़ 65 लाख रुपए एडवांस जारी किए, चेक से भुगतान किया, कई लोगो के नाम मे परिवर्तन किया, कई अलग अलग फर्म के साथ अधिकारियों और कर्मचारियों को एडवांस राशि जारी की, आरटीआई कार्यकर्ता ए एन शुक्ला बताते हैं कि यह भ्रष्टाचार एक अनोखे अंदाज में किया गया है। कृषि विभाग कोरिया में सर्वथा विधि विरुद्ध तरीके से लोकहितार्थ की शासकीय राशि का योजनाबद्ध साजिश के तहत आपस में बतौर एडवांस लेन-देन करना बताकर बंदरबांट कर लिया है। उन्होंने सर्वप्रथम कृषि विभाग के उपसंचालक कृषि के साथ कोतवाली थाना बैकुण्ठपुर, पुलिस अधीक्षक कोरिया, जिला कलेक्टर बैकुण्ठपुर सहित संयुक्त संचालक कृषि एवं संभागीय आयुक्त अम्बिकापुर के साथ-साथ मुख्यमंत्री शासन, प्रमुख सचिव, संचालक कृषि विभाग को दस्तावेजी प्रमाण सहित शिकायत प्रस्तुत कर शासकीय राशि की अफरा-तफरी करने वालों से लूटी गई राशि की वसूली एवं विधि सम्मत कार्यावही की मांग की है। उन्होंने अपने आवेदन में बकायदे सम्बंधितों के नाम एवं बंदरबांट की गई राशि का भी उल्लेख किया है जिसमें वर्ष 2013-14 में उप संचालक एचएस राजपूत, उप संचालक एमजी श्याम कुंवर, उप संचालक डी के रामटेके और्व उप संचालक पी एस दीवान सहित 17 लोगो को आरोपी बनाया है। उन्होंने बताया कि जारी किए चेक में पृथक-पृथक व्यक्ति न होकर एक ही व्यक्ति है, जो शासन-प्रशासन को गुमराह एवं आँख में धूल झोंकने के इरादे से इस तरह से नाम पता के उल्लेख जान बूझकर साजिश के तहत किया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply