संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए किया निर्देशित
बलरामपुर,11 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में आयोजित जनदर्शन में 11 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील ने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनदर्शन में मांग व शिकायत के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें ग्राम सेंदुर निवासी श्री लल्लू कोड़ाकू, बरजून कोड़ाकू के द्वारा प्रधानमंत्री आवास भुगतान के संबंध में, ग्राम कुंदी निवासी श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव अगरिया पारा में हैण्डपम्प खनन के संबंध में, ग्राम शिवपुर निवासी श्री श्यामदेव यादव भूस्वामित्व से बेदखली के संबंध में, ग्राम कुंदी निवासी श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव प्राथमिक शाला में हैण्डपम्प खनन के संबंध में, ग्राम दलधोवा निवासी श्री सम्पत मार मोटर कनेक्शन न मिलने के संबंध में, ग्राम दलधोवा निवासी श्री जगदीश यादव शासकीय उचित मूल्य दुकान महेशपुर के मार्जिंग मनी की राशि के भुगतान के संबंध में, ग्राम डिण्डो निवासी राजकुमार सिंह डूब राशि के आहरण के संबंध में, ग्राम दलधोवा निवासी श्री रामचरितर यादव वन अधिकार फार्म के सत्यापन के संबंध में, ग्राम भंवरमाल निवासी श्री विकास कुमार गुप्ता के राजस्व प्रकरण के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये गये थे। प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।