अंबिकापुर,11 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के खिलाडिय़ों की प्रतिभा खोजने के लिए सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंहदेव के सहयोग से पांच साल बाद पुन: टैलेंट सर्च प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव, दिल्ली पçलक स्कूल, युगांतर पçलक स्कूल राजनांदगांव एवं सर्वज्ञ राव बास्केटबॉल एकेड़मी के विशेष सहयोग से आयोजित की जा रही है।
इंटरनेशनल बास्केटबॉल कोच के राजेश्वर राव एवं कोच कालव राधा राव इनके द्वारा चयनित कि खिलाडिय़ों को एडवांस ट्रेनिंग दिया जाएगा। खिलाडिय़ों के रहने की व्यवस्था दिल्ली पçलक स्कूल, युगांतर पçलक स्कूल राजनंदगांव द्वारा किया जाएगा। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि 13 अप्रैल को बास्केटबॉल गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में टैलेंट सर्च प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। अब तक 80 खिलाडिय़ों ने पंजीयन कराया है।
Check Also
बिलासपुर,@ सिम्स में खरीदी में हुए करप्शन की जांच शुरू
Share @ पूर्व डीन डॉ सहारे और एमएस नायक के ऊपर लगे हैं आरोपबिलासपुर,14 नवम्बर …