बांदा @ बुंदेलखंड की नब्ज टटोलने आए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

Share


यूपी विस.चुनाव का नीलकंठ महादेव के दर्शन के साथ की शुरूआत
बुधवार को एक समाज के साथ करेंगे बैठक, जानेंगे चुनावी हलचल


बांदा , 16 नवम्बर 2021 (ए)।
विधानसभा चुनाव की आहट के साथ राजनीतिज्ञ गलियारे में हलचल तेज हो गई है। बुंदेलखंड की वीरभूमि में कांग्रेस की विजय पताका फहराने के लिए आलाकमान ने बुंदेलों के बीच बेहतर पकड़ रखने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जमीन पर उतार दिया है। मंगलवार को सीएम बघेल हेलीकाप्टर से बांदा पहुंचे। इसके पहले उन्होंने अजेय कालिंजर दुर्ग स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में माथा टेका।
इस चुनाव में कांग्रेस आलाकमान कमान कोई चूक नहीं करना चाहती है। इसीलिए चित्रकूट जनपद में कांग्रेस की महासचिव व यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी 17 नवंबर को आ रही हैं। जो कि महिलाओं के साथ संवाद करेंगी।
जबकि बांदा के राजा देवी डिग्री कालेज परिसर में एक समाज के साथ सीएम बघेल का कार्यक्रम है। माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी के कार्यक्रम में सीएम हिस्सा ले सकते हैं, हालांकि यह उनके प्रोटोकोल में नहीं है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12. 40 बजे के बाद खजुराहो से हेलीकॉप्टर के जरिए ऐतिहासिक कालिंजर दुर्ग पहुंचे और यहां प्रसिद्ध भगवान नीलकंठेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर दुर्ग का भ्रमण किया।इस दौरान कालिंजर शोध संस्थान के अरविंद छिरोलिया ने मुख्यमंत्री को ऐतिहासिक कालिंजर दुर्ग के धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी दी।
साथ ही कालिंजर से संबंधित साहित्य भी भेंट किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने डाक बंगले में भोजन किया। यहां भ्रमण के बाद 3.40 बजे पुलिस लाइन से सीधे सर्किट हाउस गए। जहां शाम छह बजे तक विश्रमब के बाद संगठन के लोगों के साथ वार्ता करेंगे। यहीं पर रात्रि विश्राम होगा। बांदा दौरे के बाद मुख्यमंत्री बघेल वापस खजुराहो जाएंगे और खजुराहो से रायपुर छत्तीसगढ़ लौट जायेंगे।


Share

Check Also

रायपुर,@ सरकारी जमीन बिल्डर को आबंटित

Share रायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। यह एक ऐसा मामला है जिसमें अमलीडीह में कॉलेज के …

Leave a Reply