बिलासपुर@गलत उपचार के चलते काटना पड़ड़ा मासूम बच्ची का हाथ

Share

,
सीएमएचओ के बाद पुलिस में की गयी शिकायत
बिलासपुर ,10 अप्रैल २०२३(ए)।
शिशु भवन अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा गलत उपचार के चलते एक मासूम बच्ची का रायपुर के अस्पताल में हाथ काटना पड़ा। अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए मासूम बच्ची के परिजनों ने बिलासपुर के थाना सिविल लाइन पहुंचकर मामले की शिकायत की।
परिवार वालो ने बताया कि वे दो महीने पहले पैर का इलाज कराने अपनी 5 वर्षीय बच्ची स्वेता खांडेल को शिशु भवन में भर्ती कराए थे। जहां उसके दाहिने हाथ मे गलत तरीके से निडिल लगाकर हाथ मे इंफेक्शन फैला दिया गया और फिर मामले को दबाते हुए अस्पताल संचालक ने रातो रात बच्ची को रायपुर रिफर कर दिया, जहां अंततः उसका हाथ कटाना पड़ा। आरोप है कि शिशु भवन ने आयुष्मान से 1लाख 75 हजार व नगद 50 से 60 हजार रुपये भी ले लिये। हालांकि इसकी शिकायत भी परिवार ने सीएमएचओ से की लेकिन मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। जब दो महीने तक कोई कार्यवाही नही हुई तो परिवार वाले न्याय की गुहार लगाते हुए थाना सिविल लाइन पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि उन्होंने लिखित शिकायत ले ली है बाकी विधिवत कार्यवाही के लिए सीएमएचओ से तलब किया जा रहा है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply