कोरबा,09 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। भारत विकास परिषद द्वारा आज महापौर राजकिशोर प्रसाद के मुख्य अतिथि में करियर चयन मार्गदर्शन कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ इस दौरान निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद ,निगम सभापति श्यामसुंदर सोनी साथ ही विद्यार्थियों उनके अभिभावकों एवं शहर के गणमान्य नागरिक राजीव गांधी ऑडिटोरियम में उपस्थित होकर कार्यक्रम में भाग लिए। निगम महापौर राज किशोर प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में कक्षा दसवीं के बच्चों को 10वीं परीक्षा के पश्चात किस विषय का चयन करना है उसका मार्गदर्शन विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट व्यक्तियों द्वारा मार्गदर्शन किया गया जिसमें बच्चों के मन में आए सवालों का जवाब देते हुए उन्हें दसवीं के बाद किस विषय का चयन करना चाहिए एवं कौन कौन से विषय आगे पढ़ने के लिए है उस पर विस्तृत जानकारी दी गई । बच्चों ने भी इस कार्यक्रम को अत्यंत सराहा एवं कहा के उनके मन में दसवीं के बाद किस क्षेत्र में जाना है या किस विषय का चयन करना है जो दुविधा थी इस कार्यक्रम के बाद अब उनके मन में दुविधा नहीं रही । अभिभावकों ने भारत विकास परिषद के करियर चयन मार्गदर्शन कार्यक्रम को अत्यंत सराहनीय कहा एवं कहा के जिले में इस तरह के कार्यक्रम बीच-बीच में यदि किया जाए तो करियर को लेकर जो विद्यार्थियों ,अभिभावकों में जो दुविधा एवं तनाव रहता है वह नहीं रहेगी एवं बच्चों को 10वीं परीक्षा के पश्चात नई दिशा एवं नई राह का चयन करने में आसानी होगी।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …