कोरबा@रेलवे इंजीनियरिंग सेक्शन के द्वारा लगाई गई सिग्नल हट्स

Share


चोरों ने बनाया अपना निशाना,हुई गिरफ्तारी

कोरबा,09अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। रेलवे की प्रचालन व्यवस्था में सिग्नल का अपना खास महत्व होता है ढ्ढ हर स्थिति में यह काम करते रहे इसके लिए विद्युत और बैटरी के विकल्प का उपयोग किया जाता है जिससे किसी भी परिस्थिति में यह सिग्नल व्यवस्था बंद न हो पाए ढ्ढ विगत दिनों एक मामले में आरपीएफ ने बैटरी की चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है । रेलवे संपçा अधिनियम की धारा के अंतर्गत मामले में कार्यवाही की गई । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा स्टेशन के पास स्थित इंजीनियरिंग सेक्शन के द्वारा लगाई गई सिग्नल हट्स को नुकसान पहुंचा कर चोरों ने कई बैटरी की चोरी कर ली थी । इस वजह से रेलवे की सिग्नल संबंधी कार्यप्रणाली में परेशानी आई ढ्ढ रेल स्टाफ ने निरीक्षण के बाद इस मामले की रिपोर्ट रेलवे पुलिस फोर्स को दी गई थी । जिस पर तत्काल कार्यवाही की गई । आरपीएफ एस.आई. रघुनाथ चंद्रा ने बताया के तीन चोरों द्वारा मिलकर बैटरी की चोरी की थी जिन पर कार्यवाही करते हुए की गई कार्यवाही जिसके पश्चात रेल कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। आपको बता दें के रेल संपçा और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे के द्वारा रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की पोस्ट प्रत्येक रेलवे स्टेशनों में स्थापित की गई है जिससे समय-समय पर इनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की जांच पड़ताल की जाती है ताकि संभावित अनहोनी को रोका जा सके।


Share

Check Also

रायपुर,@ सरकारी जमीन बिल्डर को आबंटित

Share रायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। यह एक ऐसा मामला है जिसमें अमलीडीह में कॉलेज के …

Leave a Reply