रायपुर@छत्तीसगढ़ के पूर्व ब्यूरोक्रेट और अडाणी समूह के ब्रांड संरक्षक अमन कुमार ने एनडीटीवी बोर्ड से दिया इस्तीफा

Share


रायपुर,09 अप्रैल 2023 (ए)।
अदानी समूह के ब्रांड संरक्षक अमन कुमार सिंह ने एनडीटीवी बोर्ड से इस्तीफा दिया है। वे छत्तीसगढ़ सरकार में प्रधान सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय समेत कई महत्वपूर्ण विभागों के प्रमुख रह चुके हैं। अमन कुमार सिंह ने अपने व्यस्तताओं का हवाला देते हुए एनडीटीवी लिमिटेड के निदेशक मंडल से इस्तीफा दिया है।बता दें तीन महीने पहले ही उन्हें अदाणी ग्रूप ने एनडीटीवी के बोर्ड में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव सुनील कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन सिंह को शामिल किया गया था। भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी रहे अमन सिंह पूर्व में रमन सिंह के कार्यकाल में प्रमुख सचिव थे। वह नौकरी से इस्तीफा देकर नवंबर, 2022 में अडाणी समूह से बतौर कॉरपोरेट ब्रांड संरक्षक और कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख के तौर पर जुड़े थे।
नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, अमन कुमार सिंह ने कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है, जो 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply