बन रहे पुल का हो रहा घटिया एवं गुणवाा विहीन निर्माण कार्य
सेतु विभाग के द्वारा कराया जा रहा निर्माण कार्य
- राजेन्द्र शर्मा –
खड़गवां,09 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।देवाडाड से पेंडरी व्हाया मंगोरा से जाने वाले रास्ते पर ग्राम मंगोरा के बुधरा नदी में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसमे जो निर्माण कार्य कि सामाग्री का उपयोग किया जा रहा है वो गुणवाा विहीन उपयोग किया जा रहा है 20 एम एम गिट्टी का उपयोग भी गुणवाा विहीन किया जा रहा है 20 एम एम की जगह पर 25 एवं 30 एम एम गिट्टी का धडल्ले से ठेकेदार के द्रारा उपयोग सीमेंट कंक्रीट के लिए किया जा रहा है
इस निर्माणाधीन पुल की लागत 1819.03 लाख हैं
करोड़ों रुपये की लागत के पुल का निर्माण कार्य बिना आर एम सी ( रेडी मिक्स कंक्रीट) प्लांट किया जा रहा है….
इस करोड़ों रुपये की लागत से निर्माण हो रहे पुल के लिए आर एम सी प्लांट से गिट्टी रेत सीमेंट पानी बराबर मात्रा में मिश्रित होकर अजकस मशीन के द्रारा प्लांट से मिश्रित कंक्रीट से ढलाई किया जाना है मगर यहां देवाडाड से पेंडरी व्हाया मंगोरा मार्ग पर बुधरा नदी पर निर्मित करोड़ों रुपये की लागत के पुल का निर्माण कार्य ठेकेदार के द्रारा बिना आर एम सी प्लांट के निर्माण कार्य कराया जा रहा है जबकि ठेकेदार को बिना आर एम सी प्लांट के पुल का निर्माण कार्य नहीं किया जाना है मगर यहां पर ठेकेदार अजकस मशीन से बिना गिट्टी सीमेंट रेत पानी की बराबर मात्रा में मिश्रण कर तैयार कर उपयोग किया जाना है। इस करोड़ों रुपये के लागत के पुल की कितनी गुणवाा होगी ये सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
आर सी सी कंक्रीट निर्माण कार्य में आर एम सी प्लांट लगाया जाता है जिससे सीमेंट गिट्टी रेता पानी आदि का मिश्रण एक बराबर मात्रा में कंक्रीट तैयार किया जाता है जिससे आर सी सी पुल निर्माण कार्य किया जाता है जो इस करोड़ों रुपए की लागत की पुल निर्माण कार्य में आर एम सी प्लांट भी कहीं पर पुल निर्माण स्थल पर नहीं लगाया गया है और ठेकेदार के द्वारा उच्च पुल का निर्माण कार्य धड़ल्ले से सेतु निगम के अधिकारियों के संरक्षण में निर्माण कार्य किया जा रहा है।
इस उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य में निर्माण सामाग्री के मापदंड के कम मात्रा में सिंमेट और अन्य सामाग्री कर गुणवााहीन निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है। जिस विषय पर सेतु निगम के एस डी ओ से बात करना चाहा तो उन्होंने ने फोन ही रिसिव नहीं किया गया । और सेतु निगम के अधिकारी कभी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझते है। सेतु विभाग के अधिकारी और ठेकेदार के मिलीभगत से काम को गुणवााहीन करवा कर पैसों का बंदरबांट किया जा रहा हैं?
विभागीय अधिकारी भी मौन
आपको बता दे की देवाडाड से पेंडारी व्हाया मंगोरा के बुधरा नदी में बन रही उच्च स्तरीय पुल में जिसे आर एम सी प्लांट से और जिस मापदंड की सामग्री से पुल का निर्माण कार्य किया जाना है वो ठेकेदार के द्वारा नहीं किया जा रहा है उसके बावजूद भी विभागीय अधिकारी ना ध्यान दे रहे हैं और काम को सही तरीके से करवा रहे हैं। इस विषय में जब हमने अधिकारी से जानना चाहा तो वो कभी फोन रिसीव नहीं करते। अब देखना यह लाजमी होगा कि खबर चलने के बाद विभागीय अधिकारी ठेकेदार के ऊपर क्या कार्यवाही करते हैं?
इस पुल निर्माण कार्य के अधिकारी कार्य पालन अभियंता एस के महापात्रा से मोबाइल पर संपर्क कर जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा कि पुल निर्माण कार्य में आर एम सी प्लांट के बिना पुल निर्माण कार्य नहीं किया जाना है अगर बिना आर एम सी प्लांट के कार्य किया जा रहा है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।