अंबिकापुर@चोरी की दो नग बाइक के साथ एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Share


अंबिकापुर,09 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।चोरी की दो नग बाइक के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। जानकारी के अनुसार सीतापुर पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की ग्राम बन्दना निवासी नागेश्वर पैकरा दुपहिया वाहन बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। उक्त व्यक्ति पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों मे चालान किया जा चुका है। मुखबीर सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा संदेही की घेराबंदी कर पकडक¸र पूछताछ किया गया जो वाहन के सम्बन्ध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया, कड़ाई से पूछताछ करने पर मैनपाट महोत्सव के दौरान एवं एक अन्य दोपहिया वाहन चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कजे से 2 नग चोरी की बाइक जत की है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक रामबचन राम, अभिषेक राठौर, जितेंद्र सिंह, सैनिक विनायक लकड़ा शामिल रहे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply