अंबिकापुर@स्वयं को स्वस्थ्य रखकर स्वस्थ्य समाज के निर्माण में देना होगा योगदान

Share


अंबिकापुर,09 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।सरगुजा पुलिस द्वारा पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ आमनागरिकों के शारिरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के उददेश्य से ‘फिट कॉप फिट सिटी’ कार्यक्रम का निरंतर संचालन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में रविवार को गांधी स्टेडियम में 2 किमी की दौड़ एवं दौड़ पश्चात गांधी स्टेडियम से 10 किमी की साइकिल रन की शुरुवात की गई। कार्यक्रम की शुरूआत एसपी एवं नगर निगम कमिश्नर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर महिलाओं, बच्चों, एवं वरिष्ठ नागरिकों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। आमनागरिक काफी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिए। साइकिल रन वाटर पार्क तक जाकर वापस गांधी स्टेडियम आकर समाप्त हुई। साइकिल रन के पश्चात जुम्बा, योग प्रशिक्षित सदस्यों द्वारा कराया गया। साइकिल रन में महिला वर्ग से प्रथम रोमा यादव, द्वितीय सीमा मरकाम, पुरुष वर्ग से प्रथम ऋतिक सिंह, द्वितीय प्रकाश विश्वकर्मा,वरिष्ठ नागरिकों में प्रथम उमेश प्रताप एवं बच्चों में प्रथम समर प्रताप, द्वितीय आदित्य, तृतीय शौर्य गुप्ता, पुलिस विभाग से प्रथम प्रियंका विश्वकर्मा ने अपनी जगह बनाई। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि आज के समय में कई व्यक्ति समय से पूर्व बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। पहले एक आयु सीमा के पश्चात ही शारीरिक समस्याएं आती थी परन्तु अब कोई आयु सीमा नहीं रही, बच्चे, बुजुर्ग, युवा सभी की इम्यूनिटी पर वर्तमान परिवेश का काफी असर पड़ा है। इसके लिए स्वयं को स्वस्थ्य रखकर स्वस्थ्य समाज के निर्माण में हम सभी को योगदान देना होगा। आप सभी इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं और स्वस्थ्य दिनचर्या की शुरुवात करें। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम कमिश्नर प्रतिष्ठा ममगई ने कहा कि हम सभी स्वस्थ्य रहना चाहते हैं लेकिन स्वस्थ्य दिनचर्या की शुरुवात अकेले करना थोड़ा मुश्किल होता हैं, पुलिस विभाग में कठिन दिनचर्या होने के पश्चात भी इस प्रकार का आयोजन कर आमनागरिकों के स्वास्थ्य हेतु आगे आकर प्रशिक्षण, जुम्बा, साइकिलिंग, रनिंग आदि कार्यक्रम कराना निश्चित ही प्रशंसनीय है। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, अनुविभागिय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन, एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, महिलाएं, बच्चे एवं काफी संख्या मे आमनागरिक शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply