रायपुर@टीएस सिंह देव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान

Share


रायपुर,08 अप्रैल 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. प्रदेश में अभी कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार है. मंत्री टीएस सिंहदेव ने विधानसभा चुनाव को लेकर के बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2023 का विधानसभा चुनाव भूपेश बघेल के चेहरे पर ही लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा को लेकर कहा कि उनके पास कोई चेहरा नहीं है.
टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही आने वाले विधानसभा चुनाव को लीड करेंगे. और मतदाता ये देखेंगे कि कांग्रेस, बीजेपी, आप, जोगी कांग्रेस और एनसीपी जैसे अन्य दलों में बेस्ट कौन है. टीएस सिंहदेव ने कहा कि बीजेपी में इस वक्त कोई चेहरा नहीं दिख रहा है. पहले ऐसा कांग्रेस के लिए कहा जा रहा था कि रमन सिंह बीजेपी के लिए स्थापित चेहरा हैं और कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं है. लेकिन मतदाताओं ने कांग्रेस पर भरोसा किया और बड़े बहुमत के साथ जीत दिलाई. अब बात उलटी है. क्योंकि यहां कांग्रेस के पास एक चेहरा है और विपक्ष के पास कोई चेहरा नहीं है।
शराबबंदी का फैसला लेना अब कठिन है,बोले टीएस सिंहदेव
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में शराबबंदी के मुड़े पर फिर से अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा हैं की बहुत सोच समझकर घोषणापत्र में शराबबंदी का फैसला लिया गया था। महिलाओं की तरफ से विशेष तौर पर यह मांग आई थी की शराबबंदी की जानी चाहिए। वही उनका मानना हैं की शराबबंदी का फैसला लेना अब कठिन है। सिंहदेव ने यह भी स्वीकार किया की जो शराबबंदी चाहते हैं वह उन्हें वोट नहीं करेंगे।उन्होंने कहा की अगर भाजपा ने भी वादे पर अमला नहीं किया तो लगता है वोट नोटा में चले जाएंगे। इस तरह उनके बयान ने एक बार फिर से प्रदेश में शराबबंदी की संभावनाओं को धुंधला कर दिया हैं। हालाँकि उन्होंने कल यह भी कहा था की इस पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री स्तर पर ही लिया जा सकेगा। टीएस सिंहदेव ने वृहस्पति सिंह और बैंककर्मी विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। बकौल सिंहदेव कर्मचारी-अधिकारी पर हाथ उठाना सही नहीं हैं। उन्होंने प्रजातंत्र में हाथ उठाने, पैर चलाने को भी गलत बताया हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply