अंबिकापुर@रविन्द्र जयंती को लेकर अधया बंग समिति की हुई बैठक

Share


अंबिकापुर,08अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। अधया बंग समिति की बैठक लिलि बसु रॉय के निवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पहला बैशाख पर सभी सदस्य मिलकर आयोजन करेंगे। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रविन्द्र जयंती का आयोजन किया जाएगा। वन्दना दाा ने श्रुति मुखर्जी, संगीता मुखर्जी, अनामिका चक्रवर्ती को अन्य सदसयों के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी है। बैठक में मासिक सहयोग की राशि जमा की गई और कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। इस अवसर पर स्निग्धा मित्रा, तृप्ति चाकी, सुनंदा साहू, चित्रा बाबरा, बोनी डे, मृदु छाया गुहा, बानी मुखर्जी, अणिमा मजूमदार, वर्षा गुहा, अंजू सरकार, सुधा मंडल, अंजुषा शर्मा उपस्थित थीं। कार्यक्रम हेतु शीघ्र ही एक आवश्यक बैठक बुलाय जाने का निर्णय लिया गया।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply