खड़गवां,07 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। प्रार्थी मोहन ह्य/श पिता लक्ष्मी प्रसाद उम्र 28 वर्ष सा0 माझापारा कन्हारबहरा थाना खड़गवा का दिनांक 30.03.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पंचायत भवन कन्हार बहरा में पंचायत की ओर से पंचायत के सामने बोर में बीजली का 01 एच.पी. का समर सीबल पम्प लगा था दिनांक 27.03.2023 के रात करीब 11.00 बजे तक लगा था दिनांक 28.03.2023 के सुबह करीब 7ः00 बजे देखे तो बोर में लगा पम्प नहीं था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है पम्प की किमत करीब 15000 रूपये है रिपोर्ट पर थाना खडगवां में अपराध क. 122 / 23 धारा 379 ताहि का अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया टी.आर. कोशिमा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बर्रया तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी प्रीत पाल सिंह द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा निर्देशानुसार स.उ.नि. रामबाबू दोहरे के द्वारा त्वरित विवेचना कार्यवाही करते हुये सदेही दलसाय निवासी कन्हारबहरा व आधार सिंह निवासी ग्राम पिपरिया सीपतपारा को तलब कर थाना लाया गया।
जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान पंचायत भवन में लगा समर सीबल पम्प को चोरी करना एवं रानी अटारी से 01 नग समर सीबल पम्प की मोटर व 01 नग हाफ एचपी का दुल्लु पम्प कीमती करीब 5000 रूपये को चोरी कर अपने घर में छिपाकर रखना बताये आरोपीयों के मेमोरेण्डम के आधार पर दलसाय के घर व खेत में छिपाकर रखे समर सीबल पम्प एवं समर सीबल पम्प के मोटर व टुल्लु पम्प को आरोपी दलसाय के घर व खेत से बरामद कर मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर कजा पुलिस लिया गया इसी प्रकार मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर ग्राम रतनपुर चौक में संदेही राजू उर्फ राज कुमार पिता रामसाय गोड़ उम्र 25 वर्ष सा0 सीपत कोरबी रोड, समयलाल पिता सुखनाथ गोंड उम्र 33 वर्ष सा0 पाली दर्रीपारा थाना पसान जिला कोरबा छ.ग. प्यारेलाल पिता जयमंगल सिंह जाति गोंड उम्र 28 वर्ष सा0 कोडगार थाना पसान जिला कोरबा (छ.ग.) को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कजे से एक नग टुल्लू पम्प व एक नग समर सीबल पम्प कीमती लगभग 20000 रूपये कुल जुमला मशरूका 40000 रूपये का जप्त कर आरोपी दलसाय, एवं आधार सिंह को मूल अपराध कमाक 122 / 23 में गिर0 कर उक्त आरोपियों के विरूद्ध अलग से धारा 41 (1-4) जा. फौ. / 379 भादवि की कार्यवाही कर एवं आरोपी राजू उर्फ राज कुमार, समय लाल और प्यारे लाल के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा. फौ / 379 भादवि की कार्यवाही कर आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवा उप निरीक्षक विजय सिंह, सउनि रामबाबू दोहरे, आर. 133 सुरेश तिग्गा, आर 91 हरिश शर्मा, सैनिक प्रमोद साहू का सराहनीय योगदान रहा।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …