रायपुर@सीएम भूपेश बघेल ने की ग्राम गंजमंडी में 12 बड़ी घोषणाएं

Share


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत की ये बड़ी घोषणाएं
बोरसी और पटरीपार में खुलेगा आत्मानंद स्कूल
जेल तिराहा से मिनी माता चौक तक बनेगी फोरलेन सड़क
रायपुर,07 अप्रैल 2023 (ए)।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दुर्ग शहरी विधानसभा के ग्राम गंजमंडी में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है. जयश्री ने बताया कि भाई बारहवीं में पढ़ता है। उन्हें इंजीनियर बनाना है। जयश्री खुद भी ग्रेजुएट हैं और अभी एमए की पढ़ाई कर रही है। उनके माता-पिता दोनों नहीं है। लखन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री से मदद मांगते हुए बताया कि हैदराबाद में उनका ऑपरेशन होना है, इसमें 8 लाख का खर्च होगा। मुख्यमंत्री ने “मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना” के तहत (20 लाख रुपए तक) लखन का इलाज करवाने की घोषणा की है।
गीता राजपूत के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए सामाजिक जागरूकता जरूरी है। इसके लिए अभियान चलाया जाना चाहिए साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ने लोगों से नशा छोड़ने की अपील की और कहा कि सामाजिक जागरण के बाद ही शराबबंदी करना उचित होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का नशा नुकसानदायक है। धन की बर्बादी के साथ नशा करने वालों की प्रतिष्ठा भी खराब होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फ्री होलç¸्डंग, आवास नियमितीकरण, बिजली बिल माफ, श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर, दाई दीदी क्लिनिक, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना जैसी योजनाएं शहरों में चल रही हैं।
शराबबंदी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात के दौरान दिया बड़ा बयान
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश में शराबबंदी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं कोई ऐसी घोषणा नहीं करूंगा, जिससे लोगों की जान जाए. दरअसल, दुर्ग में भेंट मुलाकात में सीएम भूपेश ने जनता से संवाद के दौरान शराबबंदी की मांग पर कहा कि मैं कोई ऐसी घोषणा नहीं करूंगा, जिससे लोगों की जान जाए. जब लॉकडाउन में शराब बंदी नहीं हो सकी तो अब कैसे होगी.
सीएम भूपेष बघेल ने कहा कि लॉकडाउन में लोग नशीली दवाई और स्पि्रट पीकर मर रहे थे. इसलिए पहले जन जागरूकता अभियान चलाया जाए. लोग नशा छोड़ने का संकल्प करें, तभी शराबबंदी होगी. सीएम ने गुजरात और बिहार का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि यहां आज भी शराब बिक रही है.
जयश्री ने बताया कि भाई बारहवीं में पढ़ता है। उन्हें इंजीनियर बनाना है। जयश्री खुद भी ग्रेजुएट हैं और अभी एमए की पढ़ाई कर रही है। उनके माता-पिता दोनों नहीं है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जयश्री के रोजगार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही उसके भाई की इंजीनियरिंग की पढ़ाई के खर्च के लिए इस्टीमेट तैयार कर देने कहा, उन्होंने जयश्री को उसके भाई की पढ़ाई का खर्चा उठाने का आश्वासन दिया।
मुलाकात कार्यक्रम में मुख़्ख्यमंत्री द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं

  1. विधानसभा के विभिन्न वार्डो में
    बेडमिन्टन कोर्ट व खेल मैदानों का
    उन्नयन कराया जायेगा।
  2. मुक्तिधाम का उन्नयन व निर्माण कराया
    जायेगा ।
  3. इंदिरा मार्केट का संधारण कार्य कराया
    जायेगा।
  4. बाह्य विकास क्षेत्र में सड़क, नाली व
    विद्युत सुविधा का विस्तार कराया
    जायेगा।
  5. मटन / मछली मार्केट का पुनर्निर्माण
    कराया जायेगा ।
  6. लाल बहादुर शास्त्री शाला भवन का
    निर्माण कराया जायेगा।
  7. शहर के बाह्य क्षेत्र में पाईप लाइन का
    विस्तार कराया जायेगा।
  8. शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का
    संधारण कराया जायेगा।
  9. नगर निगम दुर्ग के कार्यालय भवन का
    निर्माण कराया जायेगा।
  10. जेल तिराहा से मिनी माता चौक तक
    फोरलेन सड़क का निर्माण कराया
    जायेगा।
  11. बोरसी, पटरीपार में आत्मानंद स्कूल
    खोलने की घोषणा।
  12. बघेरा में ब्रह्मकुमारी आश्रम के
    सामने सड़क निर्माण करवाया जायेगा।
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोनकर परिवार के घर स्वादिष्ट और छत्तीसगढि़या भोजन का स्वाद चखा
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आज दुर्ग जिले के दुर्ग शहर विधानसभा के वार्ड क्रमांक. 39 पहुंचे। मुख्यमंत्री यहां सोनकर भवन के पास स्थित पुनुराम सोनकर एवं उनके परिवार के आतिथ्य में भोजन के लिए उनके घर पहुंचे, जहां सोनकर परिवार ने घर के मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री का तिलक-आरती एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। यहां भोजन में मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ी व्यजन परोसे गए, मुख्यमंत्री ने यहां अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चखा, मुख्यमंत्री को भोजन में चावल, दाल, रोटी के साथ मुनगा, बैगन बड़ी और सेमी, लाल भाजी, परवल आलू, जिमिकांदा की सब्जी एवं बिजौरी, लाई बड़ी, पापड़, सलाद और टमाटर की चटनी, खीर-पूड़ी और गुजिया परोसा गया।
    पुनूराम सोनकर ने मुख्यमंत्री को बताया कि इंदिरा मार्केट में उनकी सब्जी की दुकान है, सब्जी दुकान की आमदनी से ही परिवार का गुजारा होता है। उनके पास गरीबी रेखा का राशन कार्ड तथा उनके परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड भी बना हुआ है। उनके परिवार में 5 सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि उनके दोनों बड़े बेटे ड्राइवर के रूप में काम करते हैं तथा उनका छोटा लड़का सब्जी दुकान में सहयोग करते हैं।मुख्यमंत्री ने स्वादिष्ट छत्तीसगढç¸या भोजन के लिए सोनकर परिवार को धन्यवाद दिया और उपहार भेंट किया, वहीं मुख्यमंत्री को अपने आतिथ्य में परिवार के बीच बैठकर भोजन करता पाकर परिवारजन खुशी से गदगद थे।
    दिव्यांगजनों को प्रदान किए आवश्यक सहायक उपकरण और प्रोत्साहन राशि का चेक
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग शहर विधानसभा के ग्राम गंजमंडी में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थल में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को आवश्यकता सहायक उपकरण एवं प्रोत्साहन राशि द्वारा प्रदान की, जिसमें रायपुर नाका दुर्ग के निवासी विष्णुराम यादव व ग्राम बोरीगारका पाउवारा के राम जी साहू को बैटरी चलित ट्राई साइकिल दी गई। दिव्यांश विवाह प्रोत्साहन राशि के रूप में रतिदास सिरमौर को 50 हजार रुपे प्रदान किया गया। इस दौरान हितग्राही विष्णु राम यादव ने बताया कि वो ई-रिक्शा चला कर अपना जीवन यापन करते हैं जिससे उन्हें 12 से 15 हजार की मासिक आमदनी हो जाती है। ट्राई साइकिल मिलने से उन्हें अपने दैनिक दिनचर्या के के क्रियान्वयन में और सुविधा प्राप्त होगी।
    रामजी साहू ने ट्राई साइकिल मिलने पर खुशी जाहिर की और बताया कि वह चना मुर्रा बेचने का व्यवसाय करते हैं। ट्राई साइकिल मिलने से उन्होंने आशा जताई है कि उनका कारोबार और बढ़ेगा। दिव्यांग रतिदास सिरमौर ने बताया कि वो वर्ग-3 में सहायक शिक्षक के रूप में इंदिरा नगर के साथ की प्राथमिक शाला चिखली में पदस्थ हैं। भोपाल में उन्होंने हाई स्कूल से हाई सेकेंडरी की शिक्षा प्राप्त की। मिडिल स्कूल तक उन्होंने ब्रेल लिपि से पढ़ाई की है और उसके बाद हायर सेकेंडरी तक टेप रिकॉर्डर के माध्यम से अपना अध्ययन पूर्ण किया है।
    सीएम बघेल ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के नये भवन का किया लोकार्पण
    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग में भेंट मुलाकात की। सीएम बघेल ने दुर्ग के दीपक नगर स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नए भवन का लोकार्पण किया।
    आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं के मद्देनजर रखते हुए नये स्कूल भवन में स्मार्ट क्लास रुम, एक्टिविटी रुम, लाइब्रेरी और सुसज्जित लैब बनाए गए हैं। लोकार्पण के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूल के बच्चों से बातचीत की और एक्टिविटी रुम, लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लास रुम का अवलोकन किया।
    यहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए एक करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है नया स्मार्ट क्लास रुम, एक्टिविटी रुम, लाइब्रेरी तथा भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान से सुसज्जित लैब। और स्कूल के पुराने भवन को भी किया गया है रिनोवेट।

Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply