बेंगलुरु@भाजपा जल्द ही जारी करेगी उम्मीदवारों की सूची

Share


सीईसी की बैठक से पहले बोले येदियुरप्पा
बेंगलुरु,07 अप्रैल 2023 (ए)।
कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा जल्द ही पार्टी उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी जल्द ही विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देगी। मालूम हो कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने है।
बता दें कि बीएस येदियुरप्पा आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले कहा कि पार्टी जल्द ही 224 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देगी।
ओवैसी की पार्टी से भाजपा को नहीं पड़ेगा प्रभावः येदियुरप्पा
असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम की कर्नाटक में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के साथ चुनाव लड़ने की योजना और अगर वे जेडीएस में शामिल हुए तो नतीजों पर असर पड़ेगा, इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “यह यह उन पर निर्भर है और यह भाजपा को प्रभावित नहीं करने वाला है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply