अंबिकापुर@प्रत्येक 2 वार्ड पर एक हमर क्लिनिक खोले जाने का लक्ष्य

Share

एक अन्यहमर क्लीनिकके लिए किया गया भूमि पूजन


  • अंबिकापुर,अप्रैल 2023(घटती-घटना)। अम्बिकापुर शहर में खुलने वाले एक अन्य हमर क्लीनिक शहरी हेल्थ और वेलनेस सेंटर का भूमिपूजन जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव द्वारा बरेज तलाब के निकट किया गया। अम्बिकापुर शहर में कुल 16 हमर क्लीनिक खुलने की स्वीकृति है। भूमिपूजन के उपरांत एक सभा को संबोधित करते हुए आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का लक्ष्य है कि प्रत्येक 2 वार्ड पर एक हमर क्लिनिक खोला जाए। लक्ष्य के अनुरूप कारवाई चल रही है। सभा को संबोधित करते हुए कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त केबिनेट मंत्री शफी अहमद ने कहा कि टीएस सिंहदेव के स्वास्थ्य मंत्री रहते प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं। आजादी के बाद से 2018 तक जितने काम हुए उससे 10 गुना ज्यादा काम पिछले 4 वर्ष में हुआ है। भूमिपूजन के उपरांत हुई सभा को औषधीय पादप बोर्ड अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त केबिनेट मंत्री बालकृष्ण पाठक एवं महापौर डॉ. अजय तिर्की ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जेपी श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता, विनय शर्मा, मो. इस्लाम, शफीक खान, रूही गजाला, नुजहत फातिमा, मो. हसन, शैलेंद्र सोनी, अनूप मेहता, अशफाक अलि, आशीष वर्मा, गुरुप्रीत सिंधु, मो. कलीम, मो. काजू खान, मो. बाबर, विकल झा, प्रतिका विश्वकर्मा, रजनीश सिंह, नितेश केशरी, चंद्रभूषण सिंह, विकास केशरी, अनिल अग्रवाल सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply