अंबिकापुर,07 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। मसीही समाज का पवित्र सप्ताह गुडफ्राइडे के दिन यीशु को कू्रसित कर सूली पर चढ़ाये जाने के दिन को याद कर भक्ति आराधना में लीन हैं। गुड फ्राइडे के अवसर पर संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर के नवापारा स्थित बेदाग इशमाता महागिरजाघर में परम्परागत ढंग से विविध धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हुए।
पवित्र शुक्रवार के दिन नवापारा स्थित महागिरजाघर में बिशप अंतोनिस बड़ा, फादर विलियम उर्रे व पल्ली पुरोहित फादर जार्ज ग्रे कुजूर की अगुवाई में समस्त धार्मिक अनुष्ठान प्रारम्भ हुए। आज के दिन ही राजा पिलातयूस ने प्रभु यीशु को मृत्यु दण्ड की सजा सुनाकर यीशु के ही कंधे पर क्रूस लादकर उन्हें कलवारी पहाड़ ले जाने का आदेश दिया था और उन्हें सूली पर चढ़ा दिया गया था। प्रभु यीशु ने जिस तरह दुखभोग किया उन्ही पलों को याद कर दोपहर 2 बजे से क्रूस रास्ता कार्यक्रम बिशप हाउस फादर्स व उर्सुलाइन सिस्टर्स की अगुवाई में सम्पन्न हुआ। इसके पश्चात बिशप ने पवित्र शुक्रवार विशेष धर्मविधि के अनुष्ठानों को सम्पन्न कराते हुए कहा कि आज का दिन मानव मुक्ति के लिए यीशु के बलिदान का दिन है। आज इंसान को दैनिक दिनचर्या के दौरान आने वाले दुख मुसीबत बाधा व्यवधान को नए नजरिये से देखने की जरूरत है, हमारी भलाई व अच्छाइयां इसी में निहित हैं। यीशु ने तो अपना शरीर व रक्त भी हमें समर्पित कर हमारी मुक्ति के रास्ते खोल दिए। इस दौरान पवित्र बाइबिल से दो पाठ का वाचन युवा संघ के प्रवीण मिंज व शालिनी द्वारा किया गया। प्रभु येशु के दुखभोग कथा का वाचन सेंट जेवियर ग्रूप ने कर उन पलों को स्मरण किया गया। बीच-बीच में भक्तिमय गीतों की मनमोहक प्रस्तुति होली क्रॉस पटपरिया व आशा निकुंज पटपरिया की टीम भक्तों के बीच माहौल को दुखभोगमय बना रही थी। इस अवसर पर पूर्व महापौर प्रबोध मिंज काथलिक सभापति राजेन्द्र तिग्गा, बीरेंद्र टोप्पो, जगजीत मिंज, अजय अरुण मिंज, डॉ. रविन्द्र टीगा, डॉ. युगल कुजूर, अशोक जोन कुजूर, राजू तिर्की, भानु खलखो फादर अविरा, फादर अमृत टोप्पो, फादर कल्यानुस, फादर अनुरंज, फादर मुक्ति फा पीटर, संत अन्ना सिस्टर्स, होली क्रास सिस्टर्स उर्सुलाइन सिस्टर्स व बड़ी संख्या में मसीहीजन उपस्थित थे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …