रायपुर@राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में किया फेरबदल

Share


रायपुर,06 अप्रैल 2023 (ए)।
राज्य सरकार ने दो आईएएस के पदभार में बड़ा फेरबदल किया है। राज्य शासन ने छ.ग. पुलिस जवाबदेही प्राधिकार सचिव गोविन्दराम चुरेन्द्र (2003) को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग सचिव के पद पर पदस्थ कर दिया है। गोविन्दराम चुरेन्द्र द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।
वहीँ छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग सचिव आनंद कुमार मसीह को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक छ.ग. पुलिस जवाबदेही प्राधिकार सचिव के पद पर पदस्थ करता है। आनंद कुमार मसीह द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् सचिव, छ.ग. पुलिस जवाबदेही प्राधिकार के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित कर दिया गया है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह द्वारा राज्यपाल के नाम से आदेश जारी कर दिया गया है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply