कोरबा@नगर निगम के तोडू दस्ता ने बेजा कब्जा को किया ध्वस्त

Share

कोरबा 06 अप्रेल 2023 (घटती-घटना)। कोरबा नगर निगम के तोडू दस्ता ने वार्ड नं 29 पोड़ी बहार क्षेत्र में किए गए बेजा कब्जा पर चलाया बुलडोजर । निगम द्वारा कार्यवाही करते हुए बेजा कब्जा को हटाया गया। करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था। नोटिस के बाद भी कब्जा धारियों द्वारा कब्जा खाली नहीं किया जा रहा था। जिस पर अंतत: कार्यवाही की गई। पोड़ी बहार स्थित आमबाड़ी गार्डन में अवैध रूप से किए गए कब्जा को हटाने निगम द्वारा नोटिस जारी किया गया इसके बाद भी बेजा कब्जा को नहीं हटाया गया जिसे लेकर गुरुवार को तोडू दस्ता की टीम द्वारा कार्रवाई की गई। आम बाड़ी में की गई बेजा कब्जा के मामले में नगर निगम की टीम ने कार्यवाही करते हुए बेजा कब्जा को ढहा दिया। इस मामले में विगत 29 मार्च को भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बद्री अग्रवाल ने कलेक्टर सहित निगम आयुक्त व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य से शिकायत की थी। जिसमें कहा गया था कि वार्ड पार्षद द्वारा लगातार शासकीय भूमि पर कब्जा कर उसे बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जा रहा है। जिस स्थान पर बेजाकब्जा किया जा रहा है उस स्थान पर वृक्षों की अवैध कटाई भी की जा रही है। आमबाड़ी में कब्जे के लिए वृक्षों की अवैध कटाई हुई है जिस पर अपराध दर्ज होने चाहिए ढ्ढ वन संरक्षण अधिनियम 1927 की धारा 26(1) क,ख,च के तहत अपराध दर्ज होना चाहिए। उन्होंने सात दिवस के भीतर पार्षद पर कार्यवाही नहीं किए जाने पर आमरण अनशन की चेतावनी भी दी थी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply