कोरबा 16 अप्रेल २०२३ (घटती-घटना)। एमसीएमआईटी कॉलेज प्रबंधन पर छात्र ने प्रताडç¸त करने का गंभीर आरोप लगाया है।एनएसयूआई ने मामले की शिकायत जिला कलेक्टर से की है। अब देखना होगा कि शिकायत के बाद जिला प्रशासन प्रबंधन पर क्या कार्यवाही करता है।
कृष्ण कुमार मरावी जोकि बीसीए तृतीय वर्ष एमसीएमआईटी कॉलेज टीपी नगर का छात्र है कलेक्टर से की गई शिकायत में कहा गया है कि उसके घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बीसीए तृतीय वर्ष में प्रवेश नहीं लेना चाहता था, क्योंकि उक्त कालेज की फीस बहुत ज्यादा है लिहाजा कृष्ण कुमार मरावी प्राचार्य के पास टीसी लेने गया। तब उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि उसका फीस माफ कर दिया जाएगा और उसे टीसी नहीं दिया गया।अब जब परीक्षा का समय आ गया है तब प्रबंधन द्वारा फीस जमा करने लिए उस पर दबाव डाला जा रहा है। इससे कृष्ण कुमार बुरी तरह प्रताडç¸त हो रहा है। उसके प्रथम विषय की परीक्षा दिनांक 22 मार्च को थी और जब वह परीक्षा दिलाने गया तो पहले फीस जमा करने के नाम पर उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया।कृष्ण कुमार मरावी के द्वारा अनेकों बार निवेदन करने के बाद उससे 01 घंटे खड़ा करवाने के बाद परीक्षा देने दिया गया, तब मात्र 2 घंटे में वह अपना पेपर कैसे पूरा करता । लिहाजा पीडç¸त छात्र की मदद के लिए एनएसयूआई के पदाधिकारियों द्वारा कोरबा कलेक्टर संजीव झा को ज्ञापन सौंपा गया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से दिवाकर राजपूत जिला उपाध्यक्ष , जुनैद मेमन जिला महासचिव, राहुल जायसवाल जिला सचिव, अभिजीत सिंह , अर्षण खान, मयंक अग्रवाल, पीयूष आदि उपस्थित थे।
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …