सिंधु जल संधि का लगातार उल्लंघन कर रहा पाकिस्तान - 1

नई दिल्ली@पीएम मोदी की चेतावनी से पाकिस्तान के छूटे पसीने

Share


भारत की कड़ी चेतावनी से पाकिस्तान की नींद टूट गई है. साल के शुरूआती महीने में पाकिस्तान को भारत की ओर से एक नोटिस
जारी किया गया था जिसमें सिंधु जल संधि पर संशोधन करने की बात कही गई थी. इस पर 4 महीने बाद पाकिस्तान ने जवाब दिया है.
डरते हुए दिया नोटिस का जवाब!
नई दिल्ली ,07 अप्रैल 2023(ए)।
पाकिस्तान की माली हालत किसी से छुपी नहीं है, वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान हाथ में कटोरा लिए मदद की गुहार लगाते रहता है. हाथ में कटोरा लेने वाली बात को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी कबूल किया है. आपको बता दें कि मोदी सरकार ने भी पाकिस्तान के खिलाफ एक कड़ी कार्रवाई की है जिसके 4 महीने बाद पाकिस्तान से उसका जवाब आया है. भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल संधि को लेकर एक नोटिस जारी किया है. यह नोटिस साल 2023 के जनवरी महीने में पाकिस्तान को दिया गया था. इसका जवाब पड़ोसी मुल्क ने अब दिया है.
सिंधु जल संधि का उल्लंघन करने पर पाकिस्तान को नोटिस
सिंधु जल संधि के आर्टिकल नौ का उल्लंघन करने पर भारत ने पाकिस्तान को जनवरी महीने में नोटिस पकड़ाया था. पाक विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने हफ्ते की ब्रीफिंग में इस पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सिंधु जल संधि के लिए प्रतिबद्ध है. नोटिस रिसीव करने के 3 महीने के भीतर पाकिस्तान को आपत्ति दर्ज करानी थी लेकिन अब 4 महीने हो चुके हैं तब जाकर पड़ोसी मुल्क का जवाब आया है. पाकिस्तान के कमिश्नर ने अपने समकक्ष को नोटिस का जवाब दिया है.
क्या है सिंधु जल संधि समझौता?
भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के पानी का बंटवारा किस तरह से नियंत्रित किया जाएगा, सिंधु जल संधि समझौता इसी को निर्धारित करता है. साल 1960 में हुए इस जल समझौते पर भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान मिलिट्री जनरल अयूब खान ने दस्तखत किया था. इस समझौते में वर्ल्ड बैंक में शामिल है.।
इसलिए मिला पाक को नोटिस
आपको बता दें कि सिंधु घाटी के पूर्वी नदियों पर भारत का अधिकार क्षेत्र है. वहीं कुछ विषेश नियमों के साथ पश्चिमी नदियों पर भी भारत को पनबिजली उत्पन्न करने का अधिकार दिया गया है. इस पर आपत्ति जताते हुए पाकिस्तान ने तटस्थ विशेषज्ञ की मांग की थी. इसके बाद अचानक से पाकिस्तान मध्यस्थ कोर्ट की मांग करने लगा और इसी एकतरफा कार्रवाई की वजह से समझौते के आर्टिकल नौ का उल्लंघन हुआ है जिसके लिए उसे नोटिस दिया गया है.।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply