अंबिकापुर,@महागिरिजाघर में पूण्य गुरुवार की संध्या हुई विशेष प्रार्थना

Share


अंबिकापुर, ्र06 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। हम येशु को परम प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं हमारे उद्धार व मुक्ति के लिए ही यीशु पुनर्जीवित हो उठे व हमारे बीच में आये उक्त बातें पुन्य गुरुवार के दिन सांध्यकालीन कार्यक्रम के दौरान बिशप अंतोनी बड़ा ने कही।
पूण्य गुरुवार के दिन शाम 6 बजे से नवापारा स्थित महागिरिजाघर में धर्माध्यक्ष बिशप अंतोनी बड़ा व्हिकर जनरल विलियम उर्रे व पल्लीपुरोहित फादर जार्ज ग्रे कुजूर की आगुवाई में समस्त धार्मिक अनुष्ठान प्रारम्भ हुए। फ्रांसिस केरकेट्टा व सोसन गुलाब द्वारा बाइबिल पाठ का वाचन किया गया। आस्था के मुताबिक बिशप ने 12 चेलों के पैर धुलाये और पवित्र सक्रमेन्ट का जुलूस कार्यक्रम हुआ। रात्रि 8 बजे से इन कार्यक्रमों के बाद आराधना प्रारम्भ हु गई । इसमे सभी पारा टोला व संस्थानों द्वारा पारी-पारी अपनी प्रस्तुति दी।
बीच-बीच में भक्तिमय गीतों की मनमोहक प्रस्तुति फादर पीटर खेस, फादर सुशील लकड़ा, फादर मुक्ति लकड़ा व संत अन्ना सिस्टर्स बिरनी बेड़ा की टीम ने भक्तों के बीच माहौल को दुखभोगमय बना रही थी। इस अवसर इस महापौर अजय तिर्की, पूर्व महापौर प्रबोध मिंज, काथलिक सभापति राजेन्द्र तिग्गा, बीरेंद्र टोप्पो, डॉ. रोजलिन, पंकज कुजूर, जगजीत मिंज, मुन्ना टोप्पो, अजय अरुण मिंज, प्रवीण मिंज, मोना केरकेट्टा, भानु खलखो फादर अमृत टोप्पो, फादर अनुरंजन सहित बड़ी संख्या में मसीहिजन उपस्थित थे।


Share

Check Also

सूरजपुर@नवपदस्थ कलेक्टर एस.जयवर्धन ने किया पदभार ग्रहण

Share कलेक्ट्रेट में लगने वाले विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण -समरोज खान-सूरजपुर,28 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। …

Leave a Reply