अंबिकापुर,@मिलेट्स के प्रति जागरुकता लाने 150 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया भाग

Share


मिलेट्स के प्रति जागरुकता लाने मैराथन का आयोजन

अंबिकापुर,06 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में मिलेट्स मैराथन का आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रीतम राम विधायक लुण्ड्रा, डॉ. अजय तिर्की मेयर नगर निगम, डॉ. रमनेश मूर्ति डीन, डॉ. आरसी आर्या अस्पताल अधीक्षक, डॉ. लखन सिंह विभागाध्यक्ष मेडिसिन उपस्थित थे। जिसमें लगभग 150 से ज्यादा प्रतिभागियों ने 3.5 किमी का मैराथन दौड़ में भाग लिया। मैराथन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल पहनाकर एव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद दौड़ में शामिल समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मुख्य रूप से आयोजकों द्वारा मिलेट्स थीम पर आधारित सेल्फी प्वाइंट बनाकर मिलेट्स का प्रदर्शन किया गया एव मिलेट्स से बनने वाले लगभग 50 से ज्यादा व्यंजनों के रेस्पी के बारे में पैंपलेट्स बनाकर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को मिलेट्स का नाश्ता भी कराया गया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति द्वारा मिलेट्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की योजनानुसार अब मिलेट्स को मोटे अनाज ना कहकर अब उसे अन्न कहा जाए। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को मिलेट्स का उपयोग करने हेतु लोगों में जागरूकता लाने को भी कहा। ताकि लोगों को इसमें मिलने वाले पोषण तत्व मिल सके। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में मिलेट्स के प्रति जागरूकता लाना था। इस दौरान डॉ. अर्पण सिंह चौहान सहायक अस्पताल अधीक्षक, सुमन सिंह डाइटिशियन, प्रियंका कुरील अस्पताल सला हकार, दूरपति राज सहायक नर्सिंग अधीक्षिका, रश्मि मसीह सहायक नर्सिंग अधीक्षिका एव अन्य अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …

Leave a Reply