अंबिकापुर, ्र06 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा रामानुजगंज में सहकारी बैंक के कर्मचारियों के साथ मारपीट किए जाने का मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ ने घटना का विरोध दो दिनों से साहूहिक हड़ताल पर चले गए हैं। वहीं घटना के 3 दिन बाद बाद विधायक बृहस्पत सिंह ने गुरुवार को सहकारी बैंक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए रामानुजगंज में धरना पर बैठे हैं। गौरतलब है कि रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा 3 अप्रैल को रामानुजगंज केन्द्रीय सहकारी बैंक के शाखा परिसर में बैंक के दो कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई थी। घटना का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हुआ था। वहीं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ ने घटना का विरोध शुरू कर दिया है। पिछले दो दिनों से सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर हैं। 5 व 6 अपै्रल को संभाग के लगभग 29 शाखाओं में ताला लटका रहा। कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से दो दिनों में करीब 100 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है। वहीं 6 अपै्रल को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ अंबिकापुर द्वारा राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से घटना के संबंध में राज्यापाल को अवगत कराते हुए कर्मचारियों को पूर्ण सुरक्षा की गारंटी प्रदान करने की मांग करते हुए विधायक द्वारा अनावश्क कर्मचारियों के मारपीट करने के संबंध में उचित कार्रवाई की मांग की है। वही हड़ताल के दूसरे दिन 6 अपै्रल को बैंक क्षेत्र के सभी 153 सहकारी समितियां भी समर्थन में बंद रही।
Check Also
सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार
Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …