कोरबा@जिले में अवैध कोयला खदान चलाने की तैयारी में कोल माफिया

Share

  • राजा मुखर्जी –
    कोरबा, 05 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिला प्राकृतिक संपदा से सदा भरपूर रहा है साथ ही अत्याधिक कोयला क्षेत्र होने से जिले के चारों ओर कोयला खढ्ढन है । जहां कोयला की चोरी आम बात हो गई है लेकिन अब दूसरे राज्य बिहार, झारखंड की तर्ज पर कोलमाफिया द्वारा अवैध खदान चलाने की तैयारी की जा रही है कोयला चोरी जिले के लिए कोई नई बात नहीं है लेकिन अब यह उच्च स्तर पर कॉल माफियाओं द्वारा पहुंचाया जा रहा है कोल माफियाओं मनचाहे स्थान से कोयला खोदकर निकाल रहे हैं ऐसा एक वाक्य कुसमुंडा खदान से लगे गांव सोनपुरी के निकट हसदेव नदी के मुंहआने पर चल रहा है जहां से कुछ समय पहले हाथियों का दल गुजरा था उसी स्थान पर कॉल माफियाओं द्वारा नदी के ऊपरी सतह को हटाकर कोयला निकाला जा रहा है कोयले की परत यहां पर चुकी जमीन के काफी ऊपर है जिसके चलते इन माफियाओं द्वारा जमीन खोदने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा जिससे जरा सी मिट्टी हटाने पर कोयले यहां आसानी से उपलध हो जा रहा है कोल माफियाओं द्वारा यह लगातार उत्खनन किया जा रहा है एवं खुद का अवैध कोयला खदान खोलने की तैयारी की जा रही है । इस विषय मैं जिले की खनिज विभाग को जानकारी ना हो ऐसा नहीं कहा जा सकता । यहां से कोयले का अवैध उत्खनन लगातार जारी है जबकि जिम्मेदार अधिकारी आग मूंदे बैठे हुए हैं और कोयला माफिया खदानों से निकालकर कोयला को जहां कहीं भी भंडार कर रहे हैं । अब धीरे-धीरे दूसरे राज्य कि तरह यहां भी अवैध कोयला खदान खोलने की तैयारी में भूमाफिया लग गए है । सूत्रों की माने तो यहां से कई ट्रक कोयला निकाला जा चुका है जिसे सुनियोजित तरीके से बाहर भेजकर कोयला माफिया मोटी कमाई कर रहे हैं जबकि इस पूरे वाक्य पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी भलीभांति वाकिफ है क्योंकि इस स्थान से सर्वमंगला चौकी की दूरी महज सिर्फ 03 से 04 किलोमीटर है पर पुलिस को शायद इसकी भनक नहीं लग पाई जिसके कारण अभी तक कोई कार्यवाही इस पर नहीं की गई । अब देखना होगा क्या पुलिस, प्रशासन इस विषय पर कार्यवाही करते हैं या फिर यूं ही कोरबा के खनिज संपदा को माफियाओं के लूटने के लिए छोर दिया जाता है।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply