चिंतामणी से भी पूछताछ हुई क्या? सीएम का तंज
रायपुर,05 अप्रैल 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा नान घोटाले की जांच पूरी होने पर संदेह व्यक्त किया है। उन्होंने पूछा कि ईडी ने कब जांच पूरी कर ली? पूर्व सीएम रमन सिंह पूछताछ के लिए कब ईडी दफ्तर गए थे? यदि सीएम सर चिंतामणी है और सीएम मैडम चिंतामणी की मैडम हैं तो उनसे भी कब पूछताछ हुई है?
नई दिल्ली के दौरे से लौटे सीएम बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब ईओडब्ल्यू ने नान घोटाले की जांच की थी, तब तत्कालीन एडीजी मुकेश गुप्ता थे। उन्होंने कहा था कि पैसा उस क्षेत्र में गया है, जहां वे पहुंच नहीं सकते। वह कौन सा क्षेत्र है, जहां एडीजी नहीं जा सकते, यह समझ सकते हैं। सीएम सर और सीएम मैडम की जांच हो गई, यह तो चौंकाने वाली बात है।
पीएम नरेंद्र मोदी से छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायकों की मुलाकात का कार्यक्रम रद्द होने पर सीएम ने कहा कि इसी से समझ सकते हैं कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ से हैं। वे अकेले तो मिलकर आ जाते हैं, लेकिन जब विधायकों को मिलाने की बात आती है तो मुलाकात नहीं होती। इसका मतलब समझा जा सकता है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …