अंबिकापुर@कर्मचारियों को विधायक ने पीटा, विरोध में बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर

Share


अंबिकापुर,05 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा 3 मार्च को रामानुजगंज में सहकारी बैंक के कर्मचारियों के साथ मारपीट किए जाने का मामला तुल पकड़ लिया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ ने घटना का विरोध शुरू कर दिया है। बुधवार को संभाग भर के सहकारी केन्द्रीय बैंक के कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर रहे। घटना के विरोध में कर्मचारियों ने अपने-अपने शाखा के बाहर प्रदर्शन किया और उच्चित कार्रवाई की मांग की। बैंक के कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने से संभाग भर के 29 शाखाओं में ताला लटका रहा। किसी तरह का कोई लेनदेन का काम नहीं हुए। किसान लेन देन करने पहुंचे पर कर्मचारियों के अवकाश पर रहने के कारण वापस चले गए। अंबिकापुर सहकारी केन्द्रीय बैंक में नहीं होने से करीब 50 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित रहा। गौरतलब है कि रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह 3 मार्च को रामानुजगंज केन्द्रीय सहकारी बैंक के शाखा परिसर में बैंक के दो कर्मचारियों के साथ मारपीट किया गया था। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। इधर मारपीट की घटना के बाद सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 4 मार्च को घटना के विरोध में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ द्वारा आईजी कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग करते 5 व 6 अपै्रल को सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी थी। इसी के तहत बुधवार को संभाग के 29 शाखाओं के कर्मचारियों ने घटना के विरोध में अवकाश पर रहे। संघ के अध्यक्ष आरके खरे ने बताया कि कर्मचारियों के अवकाश पर रहने के कारण बैंक का काम काज पूरी तरह ठप रहा। बैंक के काम काज प्रभावित रहने से अंबिकापुर शामा से करीब 50 करोड़ का नुकसान हुआ है।
केन्द्रीय सहकारी बैंक पूरी तरह किसानों पर आधारित बैंक है। काफी संख्या में किसान लेन देन करने बैंक पहुंचे थे। पर घटना के विरोध में कर्मचारी आंदोलन रत थे। और शाखा में ताला लटका देख किसान वापस लौट गए। इससे किसानों को खास परेशानियों का सामना करना पड़ा।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply