अंबिकापुर,@दो महीने में मां महामाया द्वार का निर्माण नहीं हुआ तो कार सेवा होगी

Share


अंबिकापुर,05 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। माँ महामाया मंदिर प्रवेश द्वार निर्माण समिति सरगुजा ने बुधवार को भारत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व तथा ललन प्रताप सिंह, मेजर अनिल सिंह, अनुराग सिंह देव, बिन्धेश्वर शरण सिंहदेव, शैलेष सिंह (चलता) हिन्दू युवा एकता मंच के सुधाकर सिंह, श्रीराम सेना के रानु दुबे, विश्व हिन्दू परिषद् के अशोक जिन्दल की उपस्तिथि में मां. महामाया मंदिर में प्रवेश द्वार निर्माण हेतु जनजागरण यात्रा का आयोजन मल्टीपरपज स्कूल ग्राउंड से नगर निगम सामान्य सभा आयोजन स्थल सरगुजा सदन तक किया गया। माँ महामाया की आरती कृपामयी कृपा करो गाते हुए समिति के सदस्यों ने नगर निगम सामान्य सभा स्थल पर पहुंच कर नगर निगम आयुक्त, महापौर, सभापति तथा वरिष्ठ पार्षदों से मां महामाया के प्रवेश द्वार निर्माण पर हो रही अनावश्यक देरी के लिए बातचीत की। समिति के सदस्यों को नगर निगम की तरफ से आश्वासन मिला कि 2 महीने के अन्दर मां महामाया प्रवेश द्वार का निर्माण प्रारंभ कर दिया जाएगा। समिति द्वारा जब प्रवेश द्वार के ड्राइंग व डिजाईन पर बात की गई तब नगर निगम अम्बिकापुर की तरफ से यह आश्वासन मिला कि मां महामाया के प्रवेश द्वार का ड्राइंग व डिजाईन महापौर व समस्त 48 पार्षदों द्वारा सर्व सम्मति से तय किया जाएगा। मां महामाया मंदिर में प्रवेश द्वार निर्माण समिति के सदस्यों को नगर निगम प्रशासन की ओर से जब मां महामाया मंदिर में भव्य प्रवेश द्वार निर्माण का आश्वासन दिया गया तब समिति के सदस्यों ने उन्हें 2 महीने का समय दिया और कहा कि यदि 2 महीने के अंदर निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ तो समिति हिन्दू समाज के सहयोग व कार सेवा के माध्यम से मां महामाया के भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कराएगी।
इस अवसर पर अखिलेश सोनी, त्रिलोक कपूर कुशवाहा, अभिमन्यु गुप्ता, राजकुमार बंसल, अम्बिकेश केशरी, डीके सिंह, हरपाल सिंह भामरा, विजय व्यापारी, मनोज गुप्ता, राजेन्द्र जायसवाल, मधु चौदहा, निलेश सिंह, निश्चल सिंह, संजीव वर्मा, अनीश सिंह, अंशुल श्रीवास्तव शरद सिन्हा दिनेश राय, अनिल अग्रवाल, जन्मजेय मिश्रा, अनिल जायसवाल, शानु कश्यप, संदीप यादव, प्रेमानन्द तिग्गा, गोपाल पाण्डेय, मुशरत अली, सुमित मिश्रा, जितेन्द्र सोनी, बल्लु शर्मा, नीलम राजवाड़े, वैभव सिंह देव, अभिषेक सिंह देव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply