रामानुजगंज@सौम्या ने बढ़ाया सामान्य वर्ग का मान

Share

रामानुजगंज 15 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। नगर के प्रतिष्ठित दवा व्यवसाई सुरेश पांडे की पोती एवं रितेश पांडे के पुत्री सौम्या पांडे ने सामान्य वर्ग में पूरे छत्तीसगढ़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर राजीव गांधी बाल भविष्य रक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा नवमी में प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की। सौम्या की सफलता पर जनचेतना के कल्याण मंच के अध्यक्ष विकास दुबे के द्वारा सौम्या को सम्मानित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सौम्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया।


Share

Check Also

कोरिया@बर्ड फ्लू सरकारी हेचरी में ही सिर्फ क्यों आता है?

Share बर्ड फ्लू की पुष्टि सरकारी हेचरी से ही होती है निजी पोल्ट्री फार्म से …

Leave a Reply