कोरबा,03 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। मुखबिर के जरिए दिनांक 2 मार्च 23 को सूचना मिला की पानी टंकी नर्सरी नगर कोरबा निवासी पुणिराम यादव नामक युवक चोरी की मोटरसाइकिल बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है की सूचना पर पुलिस अधीक्षक उदय किरण को अवगत करा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा सुनालीय पुल कोरबा के पास जाकर मुखबिर के द्वारा बताए युवक को घेराबंदी कर पकड़ पूछताछ पर युवक द्वारा अपना नाम पुणिराम राम यादव पिता भुजबल यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बड़गांव थाना भटगांव जिला सारंगढ़ हा.मु. पानी टंकी नर्सरी नगर कोरबा का रहने वाला बताया युवक के पास एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 12 ए.एक्स 0176 मिला जिसके संबंध में वाहन के आरसी बुक वा अन्य दस्तावेज मांगने पर उक्त मोटरसाइकिल को जिला जांजगीर चांपा मेला ग्राउंड से चोरी करना बताया तथा मोटरसाइकिल के ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी 04 एम.ई.1510 को बदलकर नंबर प्लेट पर सीजी 12 ए.एक्स.0176 लिख कर इस्तेमाल कर रहा था आरोपी के द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने तथा पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी पुणिराम यादव के विरुद्ध धारा 41 (1-4) द.प्रा.सं / 379 भ.द.वी का ईस्टगासा तैयार कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया आरोपी के कजे से एक नग पुरानी मोटरसाइकिल कीमती 50000 किया गया बरामद उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में स.ऊ.नी टांकेश्वर यादव, आर. चंद्रकांत गुप्ता व आर. सुनील राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …