रायपुर@जोगी कांग्रेस नहीं उतारेगी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार

Share


अमित जोगी ने दिए संकेत
आम आदमी पार्टी किंगमेकर बनने की तैयारी में
रायपुर,02अप्रैल 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी पार्टी जोगी कांग्रेस 2023 के विधानसभा चुनाव पार्टी के उम्मीदवार नहीं उतारेगी। इसका इशारा पार्टी के मुखिया अमित जोगी ने ट्टवीट कर दी है। अमित जोगी ने 2 अप्रैल को किए गए ट्वीट में लिखा है कि मेरे लिए मेरी मां का स्वास्थ्य छत्तीसगढ़ की सत्ता से कहीं ज्यादा सर्वोपरि है। जब तक वह पूरी तरह ठीक नहीं हो जाती। तब तक मैं उनके साथ साये की तरह रहूंगा।
बता दें कि अमित जोगी के इस ट्वीट को छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बड़े उलटफेर के रूप में देखा जा रहा है। जोगी परिवार के चुनावी मैदान में दूर रहने के फैसले ने सबको चौका दिया है। 2018 के विधानसभा चुनाव में जकांछ ने तीसरे मोर्चे के रूप में बड़ी भूमिका निभाई थी।
इस बार आने वाले विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस की भूमिका को लेकर विश्लेषक अनुमान लगा रहे हैं कि आने वाले समय में कांग्रेस का सीधा मुकाबला बीजेपी से होगा वहीं तीसरे मोर्चा के रूप में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में तेजी से अपना संगठन मजबूत करती दिख रही है।
संदीप पाठक का
छत्तीसगढ़ में डेरा
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक छत्तीसगढ़ में डेरा डाले हुए हैं। पाटी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय और खुद पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी किंगमेकर बन कर उभार सकती है।
छत्तीसगढ़ में अब त​क तीसरा मोर्चा राजनीतिक विकल्प बन नहीं पाया
हालांकि छत्तीसगढ़ में अब त​क तीसरा मोर्चा राजनीतिक विकल्प बन नहीं पाया है। पिछले विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस ने बीएसपी के गठबंधन में चुनाव में उतरा था। चुनावी नतीजों में जोगी कांग्रेस और बीएसपी के गठबंधन के पांच उम्मीदवार जीत कर विधानसभा में पहुंचे थे। जिनमें से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और कवर्धा विधायक देवव्रत सिंह का निधन हो चुका है
वहीं लोरमी पंडरिया विधायक धर्मजीत सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से पार्टी से निष्कासित किया गया है। वर्तमान में जोगी कांग्रेस के केवल दो विधायक रेणु जोगी और प्रमोद शर्मा ही बचे हैं। वहीं बहुजन समाज पार्टी के 2 विधायक जीत हासिल करने में सफल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply