बीजापुर@नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ड़ी घटना को दिया अंजाम

Share


आईईडी ब्लास्ट कर उड़ाया पुल
बीजापुर,01अप्रैल 2023(ए)।
नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। कभी जवानों के ऊपर हमला करना तो कभी आईईडी बिछाकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। नक्सलियों ने गंगालूर रोड पर ब्लास्ट कर एक पुल को उड़ा दिया है। किकलेर के पास ब्लास्ट कर यह पुल माओवादियों ने तबाह किया है। ब्लास्ट की वजह से बीजापुर गंगालूर सड़क मार्ग बंद हो गया है। नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए यह आईईडी लगाया था।
लेकिन ब्लास्ट के वक्त जवानों की टीम मौके पर नहीं थी। इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई है। मौके के लिए सीआरपीएफ के जवानों को रवाना कर दिया गया है। बता दें, बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट की वजह से सीएएफ का एक प्लाटून कमांडर शहीद हो गया था। इस केस में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
दोनों नक्सलियों ने आईईडी बम को प्लांट करने का काम किया था। दोनों नक्सलियों के पास से विस्फोटक भी मिला है। गिरफ्त में आए नक्सलियों में कोरसा मंगलू और देवा मुचाकी शामिल है। सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया है।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply