अम्बिकापुर @552 प्रकाश पर्व के अवसर पर 17 को निकाली जाएगी शोभायात्रा

Share

अम्बिकापुर 15 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। सिक्ख पंथ के प्रथम गुरु साहिब गुरुनानक देव जी के 552 प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुनानक नामदेवा समस्त सिक्ख समाज अम्बिकापुर द्वारा गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व का आयोजन कोविड गाइडलाइन के तहत किया जा रहा है। इस अवसर पर गुरु साहब की भव्य शोभायात्रा 17 नवम्बर को गुरुद्वारा सिक्ख सभा, स्कूल रोड अम्बिकापुर से दोपहर 2 बजे निकाली जाएगी। शोभायात्रा गुरुद्वारा साहब से गुरुनानक चौक, शिवाजी चौक (गुदरी चौक), जोड़ा पीपल आकाशवाणी चौक, गांधी चौक, घड़ी चौक, संगम चौक, ब्रम्ह रोड होकर गुरुद्वारा नानक निवास बाबूपारा पहुंचेगी। गुरुद्वारा नानक निवास में गुरुबाणी, शबद कीर्तन के कार्यक्रम होंगे। इसके बाद गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा। गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व का आयोजन गुरुद्वारा सिंघ सभा स्कूल रोड अम्बिकापुर में 19 नवम्बर को होगा। गुरुद्वारा साहिब में शबद कीर्तन, कथा विचार के कार्यक्रम होंगे और गुरु का अटूट लंगर वरतेगा। गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष ने समस्त साध संगत से आग्रह किया है कि गुरुपर्व के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त करें।


Share

Check Also

एमसीबी,@भाजपा के स्थापना दिवस की तैयारियों का मंत्री श्याम बिहारी ने लिया जायजा और की विस्तृत चर्चा

Share विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रही …

Leave a Reply