अम्बिकापुर@ओलावृष्टि के कारण फसल क्षति का जायजा लेने कलेक्टर पहुंचे फील्ड

Share


फसल क्षति का नजरी आकलन कर मुआवजा राशि हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश

अम्बिकापुर,01अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टरकुन्दन कुमार ने शनिवार को मैनपाट में ओला प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने नर्मदापुर में अधिकारियों के साथ गेहूं लगे खेत में उतरकर ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया। राजस्व विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में ओलावृष्टि के कारण हुए फसल क्षति का नजरी आकलन कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया कि नजरी आकलन से अनुमान लगाया गया है कि ओलावृष्टि से फसलों को करीब 50 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देशित ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का नजरी आकलन आरआई व पटवारियों से कराकर आगे की कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित किसानों से चर्चा कर खेतां में लगे फसल व नुकसान के बारे में जानकारी ली व नियमानुसार मुआवजा राशि का वितरण शीघ्र कराने का भरोसा दिया। किसानों ने बताया कि आस-पास के खेतों में गेहूं के अलावा सजी की खेती भी की गई है। पिछले दिनों हुए ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है।
ज्ञातव्य है कि पिछले कुछ दिनों से जिले में बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई है। शुक्रवार को मैनपाट, उदयपुर व लखनपुर विकासखंडों में ओलावृष्टि हुई है जिससे फसल नुकसान होने का अनुमान है।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओविश्वदीप, तहसीलदार शिवनारायण राठिया, जनपद सीईओ अमन यादव सहित आरआई, पटवारी व कृषि विस्तार अधिकारी मौजूद थे।


Share

Check Also

बिलासपुर,@ सिम्स में खरीदी में हुए करप्शन की जांच शुरू

Share @ पूर्व डीन डॉ सहारे और एमएस नायक के ऊपर लगे हैं आरोपबिलासपुर,14 नवम्बर …

Leave a Reply