अम्बिकापुर,01 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने शनिवार को मैनपाट जनपद के कमलेश्वरपुर व अम्बिकापुर जनपद के सुंदरपुर क्लस्टर में बेरोजगारी भाा आवेदन के सत्यापन दलों के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने क्लस्टर में सभी मूलभुत व्यवस्थाओ के पुख्ता इंतजाम सहित ऑनलाइन आवेदन भरने व सत्यापन के लिए आने वाले युवाओं के लिए बैठने की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। बेरोजगारी भाा आवेदन भरने के पहले दिन एक अप्रैल को जिले के 80 युवाओं ने ऑनलाईन आवेदन भरा। सुंदरपुर क्लस्टर में सत्यापन दलों के द्वारा 2 आवेदको के आवेदनों को पात्र पाया जिसे बेरोजगारी भाा की स्वीकृति के लिए जनपद कार्यालय भेजा गया।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सत्यापन दलों को ऑनलाइन आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेजों का बारीकी से परीक्षण करने तथा निर्धारित पात्रता की शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन को बेरोजगारी भाा के लिए पात्र की श्रेणी में रखें। उन्होंने फार्म भरने आये युवाओं से बात की और बेरोजगारी भाा के लिए आवश्यक पात्रता व अपात्रता को ध्यान से पढ़ने कहा। उन्होंने कहा कि आवेदन के लिए कोई अंतिम तिथि नहीं है इसलिए आवेदन करने में जल्दबाजी न करें।
कलेक्टर ने बताया कि बेरोजगारी भाा आवेदन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कई स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया है। यह राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमे पहले दिन से युवाओं में काफी उत्साह है। युवाओं में भरोसा है कि बेरोजगारी भाा के रूप में 2500 मिलने से आगे की तैयारी के लिए संबल मिलेगा। उन्होने सुंदरपुर क्लस्टर के पहले पात्र आवेदक प्यारे लाल राजवाडे व ऋतु कुजूर को बधाई दी।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, तहसीलदार श्री शिवनारायण राठिया, जनपद एसएन तिवारी, श्री अमन यादव जिला रोजगार अधिकारी श्री ललित पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …