अंबिकापुर,01 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। नई शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत छात्राओं हेतू कौशल क्षमता निर्माण के निमिा पौराणिक शिक्षा एक अध्ययन विषय पर होली क्रॉस वीमेंन्स कॉलेज में व्यख्यान का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शांता जोसेफ के निर्देशानुसार मुख्य वक्ता एचएस त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता, जिला व सत्र न्यायालय अम्बिकापुर के स्वागत से हुआ। इसके उपरांत वक्ता द्वारा बड़े रोचक तरीके से विषय का प्रकाशित करते हुए बताया गया कि आज जीवन में निरंतर आगे बढऩे के लिए शिक्षा ग्रहण करना अनिवार्य है। इसे समझते हुए उन्होंने मदन मोहन मालवीय जी के जीवन को विस्तार पूवर्क बताया। साथ ही एकेडमिक पर जोर देते हुए बताया कि मनुष्य जाति का सबसे बड़ा धर्म शिक्षा है। व्यख्यान के अंत में उन्होंने छात्राओं के जिज्ञासा का समाधान भी किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शांता जोसेफ ने बताया कि कौशल निर्माण हेतु नए तकनीक के साथ लचीलापन लाने से शिक्षा का व्यवहारिक रूप से उपयोग किया जा सकता है। कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षक आलोक चक्रवर्ती व धन्यवाद ज्ञापन छात्रा रवीना मिंज द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राएं व शिक्षक-वृंद मौजूद रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …