अंबिकापुर@ऑटो शोरूम में चोरी,पकड़े जाने की डर से डीबीआर भी ले गए साथ

Share


अंबिकापुर,01 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। कोतवाली क्षेत्र के दरिमा चौक से पहले शिकारी रोड में एक ऑटो शोरूम में चार ने रोशनदान के रास्ते घुसकर नकदी सहित ऑटो पार्ट्स के सामान पार कर दिया है। शातिर चोर ने पकड़े जाने की डर से दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर भी ले गया है। वहीं इस शोरूम में छठ के समय भी चोरी हुई थी। इस दौरान भी चोर घटना को अंजाम देने के बाद डीबीआर ले गया था। जानकरी के अनुसार शहर के दरिमा चौक से पूर्व शिकारी रोड में जयदेवी राजकुमार इंटर प्राइजेज नाम से ऑटो शोरूम है। शोरूम के संचालक बाबूपारा निवासी राकेश सिंह ने बताया कि वह शुक्रवार की रात को 7.30 बजे शोरूम बंद कर अपने घर चले गए थे। शनिवार की सुबह शोरूम खोलने पहुंचे तो बाहर से सब कुछ ठीक था पर शटर खोलकर अंदर देखे तो सीसे का केबिन टूटा था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। शोरूम के पीछे जाकर देखा तो रोशनदान के रास्ते किसी के चढऩे व उतरने का निशान पाया गया। वहीं काउंटर में रखे नकदी रकम नहीं थे। वहीं ऑटो पार्ट्स के कई सामान भी गायब थे। कुल चोरी लगभग 50 हजार रुपए की बताई जा रही है। शोरूम संचालक राकेश सिंह ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शोरूम संचालक राकेश सिंह ने बताया कि मेरे दुकान में ये दूसरी बार चोरी की घटना हुई है। छठ के समय भी चोरों ने घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान भी चोर रोशानदान से ही अंदर घुसा था और शातीर चोर पकड़े जाने की डर से डीबीआर भी ले गया था। इस बार भी चोर पूराने तौर तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद डीबीआर भी अपने साथ ले गया है। छठ के समय भी 40 से 50 हजार की चोरी हुई थी। इसकी रिपोर्ट भी कोतवाली में दर्ज कराया था।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply