Breaking News

अंबिकापुर,@लुंड्रा परियोजना में आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की नहीं हुई अब तक भर्ती

Share


अंबिकापुर,29 मार्च 2023 (घटती-घटना)। लुंड्रा विधान सभा क्षेत्र परियोजना में लगभग तीन वर्षों से कई आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का पद रिक्त है जिसकी वेकैंसी 4 वर्ष पूर्व निकाली गई थी जहां कई ग्राम के ग्रामवासियों द्वारा फॉर्म भरा गया था परन्तु पदनियुक्ति नही हुई। इसके पश्चात ग्रामवासियों द्वारा इस मुद्दे को लेकर कई बार आवेदन भी दिया गया परन्तु इसपर किसी भी केंद्र में कोई नियुक्ति अबतक नही हुई। आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है, पद रिक्त होने के कारण कई तरह की परेशानियों से ग्रामीणों को जूझना पड़ता है साथ ही ऐसे ग्रामवासी अत्यंत परेशान हैं जिनके द्वारा पद नियुक्ति का फॉर्म भरा गया था एवं उनमें से किसी की नियुक्ति नही हुई। जिसको देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया एवं मांग किया गया इस जल्द से जल्द रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया की जाए एवं परेशान ग्राम वासियों की समस्या का समाधान हो किया जाए। जिसपर आश्वासन के रूप में अचंभित होते हुए कहा गया कि यह महत्वपूर्ण विषय है एवं इसपर जल्द से जल्द कार्य कर पदनियुक्ति की जाएगी। इस दौरान अभिनव चतुर्वेदी, हर्ष सोनी, अम्बिका सिंह यादव, दिलीप दास महंत, आदि सदस्य उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply