अंबिकापुर@अंतरराष्ट्रीय जीरो वेस्ट दिवस पर आयोजित कार्यशाला में नगर निगम आयुक्त ने दिया व्याख्यान

Share


अंबिकापुर,29 मार्च 2023 (घटती-घटना)।अंतरराष्ट्रीय जीरो वेस्ट दिवस के अवसर पर 29 मार्च को इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी के मुख्य आतिथ्य में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में निगम आयुक्त अंबिकापुर प्रतिष्ठा ममगाई द्वारा अंबिकापुर में एक विकेन्द्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली में परिपत्रता को एकीकृत करना पर पैनलिस्ट के रूप में अंबिकापुर मॉडल पर व्याख्यान दिया गया। जिसमे अन्य प्रांत से आए अधिकारियों ने भी अपना अनुभव साझा किया कि उनकी टीम अंबिकापुर भ्रमण पर जा चुके हैं और अंबिकापुर मॉडल पर कार्य कर रहे हैं। एवं देश के शहरों के लिए अनुकरणीय है। उल्लेखनीय है कि इस कार्यशाला के शुभारंभ में दीप प्रज्वलन हेतु अंबिकापुर से कार्यशाला में प्रतिभाग करने गई स्वच्छता दीदी श्वेता सिन्हा को मंच पर आमंत्रित किया गया। इस कार्यशाला में आयुक्त सहित अंबिकापुर की 5 स्वच्छता दीदी नई दिल्ली प्रवास पर हैं।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply