रायपुर@कांग्रेस और राहुल गांधी ने किया ओबीसी समाज का अपमान : नारायण चंदेल

Share


रायपुर,27 मार्च 2023 (ए)।
मोदी सरनेम पर राजनीति जारी है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने ओबीसी समाज का अपमान किया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए भाजपा पर राजनीति के स्तर को नीचा गिराने का आरोप लगाया है.
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने ओबीसी समाज को आहत पहुंचाने के साथ अपमानित किया है. आने वाले समय मे सम्पूर्ण ओबीसी समाज कांग्रेस और राहुल गांधी को सबक सिखाएगा. उन्होंने कहा कि अहंकार में कभी राजनीति नहीं होती. कांग्रेस और राहुल दोनों को संविधान का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यालयों पर हमला करना लोकतांत्रिक मूल्यों का विरोध है.
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजनीति के स्तर को गिराया है. कांग्रेस कार्यालय में पथराव के साथ कार्यकर्ताओं से मारपीट की गई. भाजपाई राजीव भवन में पेट्रोल बम, कालिख और पत्थर लेकर आये थे. ये भाजपा का लोकतांत्रिक मूल्य है. अदालत ने 30 दिन का समय दिया, लेकिन संसद ने उनकी सदस्यता खत्म कर दी.


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply