बीजापुर @गृहमंत्री के बयान का नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर किया खंडन

Share


बीजापुर , 27 मार्च 2023(ए)।
गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे को लेकर नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट जारी कर आरोप लगाते हुए कहा कि गृहमंत्री सीआरपीएफ को नक्सलियों के खिलाफ यह कहकर भड़का रहे है कि नक्सली देश विरोधी और आतंकवादी हैं। प्रेस नोट में कहा गया है कि हमारा युद्ध सीआरपीएफ के खिलाफ नही बल्कि शासक वर्ग और उस हुकूमत के खिलाफ है जो जनता पर अत्याचार करते हैं। नक्सली प्रवक्ता ने गृहमंत्री के उस बयान का भी खंडन करते हुए उन्होंने कहा है कि नक्सलवाद से जंग आखिरी चरण पर है, और आदिवासी विकास में सीआरपीएफ का बड़ा योगदान है। गृहमंत्री का दौरा सिर्फ सीआरपीएफ को आदिवासीयो के खिलाफ भड़काने के लिए था। नक्सली प्रवक्ता ने कहा कि सिर्फ दो सालों में 53 कैम्प स्थापित कर सम्पूर्ण बस्तर के सैनिकीकरण कर दिया गया है। उन्होने कहा कि गृहमंत्री के इस दौरे के बाद नक्सल प्रभावित इलाको में हवाई हमले के तेज होने की आशंका व्यक्त की है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply