Breaking News

मनेन्द्रगढ़@शहर की यातायात व्यवस्था ठप्प,जगह-जगह लग रहा जाम,जिम्मेदार क्यों आँखे मूदे बैठे?

Share

रवि सिंह –
मनेन्द्रगढ़ 27 मार्च 2023 (घटती-घटना)। शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। जहां देखो वहां अव्यवस्थाओं का नजारा देखने को मिलता है। शहर के मार्गों पर वाहन चलाना टेढ़ी खीर हो गया है। एक किलोमीटर का रास्ता तय करने के लिए कई स्थानों पर लोगो का काफी समय बर्बाद हो रहा है। शहर में लगातार चौपट होती यातायात व्यवस्था को लेकर जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं। सबसे ज्यादा खराब स्थिति फौवारा चौक, गांधी चौक, विवेकानंद चौक, स्कूल रोड पर होती है। इन मार्गो के चारों ओर से आने जाने वाले वाहनों की वजह से यातायात प्रभावित होता है। शहर के स्कूल रोड में यातायात व्यवस्था सबसे खराब है। यहां पर रोजाना दिन भर जाम रहता है। सड़क पर लगने वाले जाम को यातायात पुलिस द्वारा व्यवस्थित नहीं किया जाता। इन मार्गो पर चारों ओर से आने वाले वाहनों की वजह से जाम लग जाता है । जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती हैं। वाहन चालकों की जगह.जगह बेतरतीब पार्किंग से भी समस्या खड़ी हो रही है। व्यस्ततम मार्गों पर वाहन चालक मनमर्जी से वाहन खड़े कर रहे हैं। जिससे मार्गों पर वाहन चलाना मुश्किल होता जा रहा है। वहीं पैदल चलने वाले भी परेशानी का सामना करते हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए गौर नहीं किया जा रहा है।
सब्जी विक्रेआओ का सड़को पर कब्जा
नगर पालिका द्वारा लाखो रुपए की लागत से सब्जी मंडी का निर्माण करवाया गया है। लेकिन सब्जी विक्रेताओं द्वारा सब्जी मंडी में दुकान न लगाकर सड़को पर ही सब्जी जमाया जाता है जिस कारण वाहनों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद कुछ दिनों के लिए यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई जाती है और। बैठक में निराकरण भी निकाला जाता है लेकिन वह निराकरण सिर्फबैठक तक ही सीमित रहती है।


Share

Check Also

कोरिया@ जनसमस्या निवारण शिविर मे΄ 135 आवेदन प्राप्त,37 आवेदन का स्थल पर निराकरण

Share @ विधायक भईयालाल राजवाड़े ने चौपाल लगाकर लोगो की समस्याए΄ सुनीस΄ब΄धित अधिकारियो΄ को ल΄बित …

Leave a Reply