मनेन्द्रगढ़@तबादला सूची में आया नाम,क्या खड़गवां जायेंगे प्रधान आरक्षक इस्तियाक खान?

Share

  • मनेद्रगढ़ के स्थानीय निवासी होने के बावजूद सबसे लंबे समय तक रहे मनेद्रगढ थाने में पदस्थ
  • तबादला सूची जारी होने के बाद तबादला रुकवाने की जुगत में लगे हैं प्रधान आरक्षक
  • एमसीबी नवीन जिले में जारी हुई है पुलिस विभाग की तबादला सूची,सूची में है चर्चित प्रधान आरक्षक का नाम

रवि सिंह –
मनेन्द्रगढ़ 27 मार्च 2023 (घटती-घटना)। नवीन जिले एमसीबी के पुलिस कप्तान ने जिले की कानून व्यवस्था में कसावट लाने के उद्देश्य से 82 पुलिसकर्मियों का तबादला सूची जारी किया है। पुलिस अधीक्षक एमसीबी द्वारा जारी की गई सूची में प्रधान आरक्षक आरक्षक सहित महिला पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी की गई तबादला सूची में एक नाम ऐसा भी है जो एमसीबी जिले का पुलिस विभाग का सबसे चर्चित नाम है और वह एक प्रधान आरक्षक का नाम है जो मनेद्रगढ का निवासी होते हुए वर्षों से मनेंद्रगढ़ पुलिस थाने में ही पदस्थ रहता चला आ रहा है और इस बार जारी की गई तबादला सूची में उसका तबादला खड़गवां पुलिस थाने के लिए किया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी तबादला सूची में प्रधान आरक्षक इस्तियाक खान का नाम खड़गवां पुलिस थाने के लिए तबादला सूची में शामिल तो किया गया है लेकिन माना जा रहा है की वह जल्दी मनेंद्रगढ़ थाना छोड़ने वाले नहीं हैं और वह अपनी तरफ से पूरा जोर आजमाइश करने वाले हैं जिससे उनका तबादला रुक सके। प्रधान आरक्षक इस्तियाक खान एमसीबी जिले के चर्चित पुलिस कर्मियों में से एक हैं जिनका नाम परिचय का मोहताज इसलिए भी नहीं है क्योंकि मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी के करीबी उक्त प्रधान आरक्षक का नाम लगातार सुर्खियों में आता रहा है। मनेद्रगढ़ के ही निवासी इस्तियाक खान ने अपने अब तक के कार्यकाल में आधा से ज्यादा कार्यकाल अपने ही गृह निवास वाले पुलिस थाने में पूरा किया है और बड़ी देर बाद उनको अन्यत्र भेजा गया है।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply