अंबिकापुर,27 मार्च 2023 (घटती-घटना)। बुलेट चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एग्रिमेंट पर किराए में लिए गए स्कॉर्पियो से आकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी रतन सोनी मायापुर का रहने वाला है। वह 21 मार्च की रात को अपना बुलेट को घर के सामने खड़ा कर सो गया था। इस दौरान कुछ अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कार्पियो वाहन से आकर घर के सामने खड़ी बुलेट को चोरी कर ले गए थे। पूरी घटना घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था। प्रार्थी ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया था। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचाना कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने स्कॉर्पियो मालिक को से पूछताछ की तो वह अपने वाहन को एग्रिमेंट में किराए पर इंद्रपाल निवासी कठघोरा को देना बताया। इसके निशानदेही पर पुलिस ने इंद्रपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह अपने साथी जांचगीर निवासी सूरज साहू व सूरजपुर निवासी राजा सोनवानी के साथ घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने बुलेट चोरी के मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो जत चोरी की गई बुलेट जत किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को जत कर उसकी तलाशी ली तो स्कॉर्पियो में चोरों ने तलवार व हॉकी स्टिक रखे थे। वहीं चोरी की गई बुलेट को नंबर प्लेट एवं अन्य स्वरूप में परिवर्तन कर दिया गया था। जिसे पुलिस ने जत किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 379, 34 व 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, सुर्जन पोरते, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सियाराम मरावी, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, बृजेश राय, विकास सिंह, कुंदन सिंह, शिव राजवाड़े, राहुल सिंह शामिल रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …