Breaking News

अंबिकापुर,@अध्ययन भ्रमण पर पहुंचे सदस्यों ने अंबिकापुर मॉडल को बताया बेहतर

Share


अंबिकापुर,27 मार्च 2023 (घटती-घटना)। भारत सरकार आवासन एवम शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देष पर अंबिकापुर अध्ययन भ्रमण पर देश के 2 राज्य पश्चिम बंगाल एवम उार प्रदेश से 28 सदस्यीय दल पहुंचा है। भ्रमण के दूसरे दिन सेनेटरी पार्क में ट्रसरी सिगे्रगेशन प्लास्टिक वेस्ट प्लांट, एफएसटीपी, तथा न्यू बस स्टैंड क्षेत्र में डोर-टू-डोर कलेक्शन, कंपोस्टिंग का अध्ययन किया गया। तत्पश्चात टीम द्वारा सी-मार्ट का भ्रमण कर छाीसगढ़ के स्व सहायता समूह द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों की खरीदी की गई।
गौरतलब है कि कचरा कलेक्शन में अंबिकापुर को केन्द्र सरकार ने अपना लिया है। यहां के मॉडल को देश के सभी राज्यों में लागू करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा अध्ययन भ्रमण कराया जा रहा है। पहले चरण में असाम, मणिपुर, मिजोरम, उाराखंड व नागालैंड के 52 प्रतिभागियों ने अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल का अध्ययन किया। इनके साथ हर राज्य से एक राज्य स्तर अधिकारी भी शामिल थे। टीम ने पियर टू पियर लर्निंग अर्थात हमारे यहां की जानकारी ली तथा अपने यहां की जानकारियां दीं। वहीं रविवार को अध्ययन भ्रमण का दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल एवं उार प्रदेश से 28 सदस्यीय दल पहुंचकर जानकारियों ली। भ्रमण के पश्चात स्वच्छता दीक्षा सेंटर में आयुक्त द्वारा सभी प्रतिभागियों से उनके अंबिकापुर भ्रमण पर फीडबैक लिया गया। जिसमें राज्यों से आए प्रतिभागियों ने अंबिकापुर मॉडल को उत्कृष्ट मॉडल मानते हुए अपने क्षेत्र में इसी तर्ज पर कार्य करने की इच्छा जाहिर की एवं क्रियान्वयन हेतु भविष्य में सहयोग हेतु अनुरोध किया गया। आयुक्त द्वारा भ्रमण के समापन पर सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply