Breaking News

लखनपुर@लुण्ड्रा विधायक ने बेलदगी और अमदला में जन चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं,किया त्वरित निराकरण

Share


लखनपुर,26 मार्च 2023 (घटती-घटना)। अध्यक्ष लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम अपने विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के लखनपुर विकासखंड ग्राम पंचायत अमदला एवं बेलदगी में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनकर तो रेत निराकरण करते हुए दर्जनों ग्रामीणों का चौपाल में ही इलाज कर निशुल्क दवा वितरण किया गया। ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा सड़क, बिजली, पानी, शेड, स्टेज की मांग किया गया जिसके लिए आश्वस्त किया एवं बेलदगी में मंदिर के पास शेड, तुरियापारा में पुलिया निर्माण, कोरवापारा में मेन रोड से नदी तक सीसी सड़क निर्माण की मांग की गयी। सीजीएमएससी अध्यक्ष अनुराग विधायक ने तत्काल निर्माण कार्यों की घोषणा कि। साथ ही अमदला ग्रामवासियों के द्वारा अपनी समस्या के बारे में बताया कि बिजली खम्भा को घर के उपर से हटाया जाए जिस पर विधायक जी ने तत्काल दूरभाष के माध्यम से अभियंता विद्युत विभाग एवं बेलदगी में तेंदू पाा तोड़ने वाले संग्राहकों की मृत्यु होने उपरांत उनके परिवारो को फड़ मुंशी द्वारा बीमा राशि दिलाने के बदले राशि वसूली को लेकर अवगत कराया गया जिसके निराकरण के लिए ष्ठस्नह्र सरगुजा को तत्काल मौके पर ही निर्देशित किया, अमदला में शैला, कर्मा एवं बेलदगी में गौरा नृत्य करने वालो को मेरे द्वारा सम्मानित किया गया एवं 16 अत्यंत गरीब हितग्राहियों को मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत स्वेच्छानुदान चेक वितरण किया साथ ही गांव में आये अस्वस्थ व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेन्द्र पाण्डेय, मुकेश सिंह, संतोष साहू, प्रयाग सिंह, उमेश दावर, सरपंच रामरूप , क्षेत्रीय सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।


Share

Check Also

कोरबा@जिले के 119 पीवीटीजी युवा बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी

Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। पहाड़ी कोरवा भोलाराम ने कभी साइकिल भी नहीं चलाई थीं। …

Leave a Reply