-रवि सिंह-
मनेन्द्रगढ़,26 मार्च 2023 (घटती-घटना)। देश में संविधान सब के लिए समान है चाहे वो कोई प्रधानमंत्री, मुख्यंमत्री,मंत्री या सांसद हो। अभी देश के एक सांसद के ऊपर संविधान में निहित अधिनियमों के अनुरूप कार्यवाही माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा की गई है इसमें माननीय न्यायालय के फैसले का सम्मान करना चाहिए। परंतु कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा होली के उपल्यक्ष में भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह के द्वारा बधाई सुभकामनाओ के लिए लगाए गए बैनर पोस्टर पर देश के प्रधानमंत्री पर कालिख पोतना कांग्रेस के अमानवीय कृत्य और कुर्रता को दर्शाता है। साथ ही भाजपा के पदाधिकारियों के साथ सामूहिक पोस्टर के साथ फाड़ कर फेकना बहुत ही गलत है जिसका जितना निंदा और भर्त्सना किया जाए कम है। उक्त बातें जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह के द्वारा बताया गया ,उनके द्वारा बताया गया की शहरो में बैनर पोस्टर लगाने के लिए अधिकृत ठेकेदार होता है अधिकृत ठेकेदार से शुल्क जमा कर बैनर पोस्टर लगाया गया है उसमे इस प्रकार की घटना वास्तव में कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था और कार्यकर्ताओं पर सवालिया निशान लगाता है,और इनका गुंडागर्दी चरम पर है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रशासन,जिला एमसीबी के पुलिस अधीक्षक से मांग किया है की इस कृत्य में सलिप्त कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर एफआईआर करते हुए कठोर से कठोर कार्यवाही करे। साथ ही जिला एमसीबी के भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए दोषियो के ऊपर एफआईआर दर्ज करते हुए कार्यवाही की मांग किया गया है। कार्यवाही नही होने की स्थिति में भाजपा जिला एमसीबी के द्वारा चेतावनी दिया गया की उग्रआंदोलन किया जायेगा ।जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …