मनेन्द्रगढ़@गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के एमसीबी जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने प्रशासन व विधायक पर उठाए सावल

Share


मनेन्द्रगढ़,26 मार्च 2023 (घटती-घटना)। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के एमसीबी अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सोनहत भरतपुर विधायक से कुछ सवाल किए है कहा की इनकी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा कल 25 मार्च को धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया जो स्पष्ट है जिस जगह में धरना प्रदर्शन किया जा रहा था वहां धरना प्रदर्शन करने का अनुमति किसने दिया? साा पक्ष विपक्ष आपसी राजनीति चमकाने के लिए एक हो जाते हैं वही एक आदिवासी महिला पर फर्जी एफआईआर के तहत शराब के मामले में जेल भेज दिया जाता है। सोनहत भरतपुर विधायक उसमें चुप्पी साधे हुए हैं पर 26 मार्च को विधायक महोदय फिर से धरना में बैठ गए, मरकाम ने कहा गांव की जनता जाग चुकी है कलेक्टर को कई बार आवेदन दिया गया उस पर कार्यवाही आज तक नहीं हो रही है उस पर भी चुप्पी साधे हुए हैं विधायक। अहम विषय तो यह भी है की विधायक गृहग्राम साल्ही में ऐसे कई मामला है जिस पर आज तक वर्तमान विधायक जी कुछ नहीं बोल रहे हैं आखिर वजह क्या है? गौठान निर्माण कार्य पूर्व से आरक्षित भूमि जिसका ख, नं,279 है।उस पर न बनाकर ख, नं 149 पर नियम विरुद्ध बिना ग्रामसभा का जबरन बनाया गया है। वनाधिकार पत्र हेतु जगरनाथ, सुरजीत कमरो (विधायक का छोटा भाई),पवन सिंह का गलत तरीके से नियम विरुद्ध फाईल तैयार करके भेजा गया। जगरनाथ द्वारा गलत तरीके से पूर्वजों से काबिज मनोहर का जमीन को अन्य किसान का बताकर बिना निराकरण और सार्वजनिक किये बिना ही गोपनीय तरीके से रजिस्ट्री कराई गई है। सन 1980-81 में तात्कालिन ग्राम पटेल (विधायक जी के दादा) द्वारा पवन शर्मा, राधिका देवी, सुमनलता के नाम गोपनीय तरीके से नियम विरुद्ध पट्टा दिया गया है। जिसका मामला आज एसडीएम मनेन्द्रगढ में विचाराधीन है। ये सिर्फ उनके गृहग्राम साल्ही का मामला है।ये सब मामला में विधायक जी आज तक क्यों कुछ नहीं बोल रहे हैं। इन सब मामलों में कब कार्यवाही होगी। अपने गांव के मामले में चुप्पी क्यों साधे हुए विधायक गुलाब कमरो जी। गलत करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही क्यों नहीं करवाते है। बल्कि उनका संरक्षण देते हैं ऐसा क्यों विधायक जी? इस पर भी आवाज उठाईये और कार्यवाही करवाईये।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply